Posts

Showing posts from May, 2025

आशीष गुप्ता बने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

Image
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  अं तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने संगठन के युवा प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए आशीष गुप्ता को मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता की सहमति एवं प्रदेश तथा जिला इकाई की सर्वसम्मति से की गई है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो भारत सहित विदेशों में निवासरत वैश्य समाज को एकजुट करने का कार्य करता है। वैश्य समाज में जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे कुल 376 घटक सम्मिलित हैं। नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा एवं कर्मठता से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला से लेकर तहसील स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और समाज में एकता और संगठनात्मक सशक्तता को बढ़ाने के लिए पूर्व अनुभवों का पूरा उपयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही गतिविधियों क...

सिलसिला-ए-अदब में शहीद ब्रिगेडियर उस्मान को उर्दू शायरों का सलाम

Image
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की पहल: अदब और देशभक्ति का संगम नर्मदापुरम|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नर्मदापुरम ज़िला अदब गोशा द्वारा "सिलसिला" श्रृंखला के तहत एक भावपूर्ण और प्रेरणास्पद आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नर्मदापुरम में 25 मई को आयोजित इस स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ कार्यक्रम को महावीर चक्र विजेता, वीर शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को समर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर सतीश शमी ने की। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आरती शर्मा, नरसिंहपुर से वरिष्ठ शायर अनीस शाह, डॉ. जावेद नोमानी तथा अन्य साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर उस्मान के जीवन और अद्वितीय पराक्रम पर केंद्रित श्रद्धांजलि वक्तव्य से हुआ, जिसे युवा वक्ता अमित बिल्लौरे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “भारत-पाक विभाजन के समय पाक सेना का शीर्ष पद ठुकराकर मातृभूमि के लिए लड़ने वाले उस्मान साहब की राष्ट्रभक्ति न केवल अनुकरणीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। नौशेरा क्षेत्र...

समाजसेवी शेख बख्तावर का इंतकाल, खरगोन ने खोया एक कर्मठ जनसेवक

Image
शहर में शोक की लहर, पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दी श्रद्धांजलि ख़िराज-ए-अकीदत |✍️नौशाद कुरैशी  ख रगोन शहर के प्रख्यात समाजसेवी और जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व शेख बख्तावर (बकू दादा) का 78 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया। उनके इंतकाल की ख़बर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। सामाजिक कार्यों और मानवीय सेवाओं के लिए जाने जाने वाले बख्तावर साहब ने जीवनभर लोगों की निःस्वार्थ सहायता की और समाज को सकारात्मक दिशा देने में योगदान दिया। आप शेख ज़फ़र (इंडसइंड बैंक) और शेख ज़ाहिद के पिता थे। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान अली (बाकानेर) तथा आज़म खान (वीआईपी साइकिल कंपनी, खरगोन) के ससुर थे। परिवारजनों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। श्रद्धांजलियों का क्रम शेख बख्तावर की सादगी, संवेदनशीलता और सेवा भाव के चलते वे शहर की सामाजिक चेतना के केंद्र में रहे। उनके इंतकाल पर प्रेस क्लब (रजि) मनावर, प्रेस क्लब बाकानेर, पत्रकार संगठनों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने दिवंगत पुण्यात्मा को भावभीनी श...

चाय पर चर्चा: जब न्यायपालिका और पत्रकारिता ने मिलाया हाथ, देपालपुर में जागरूक संवाद की मिसाल

Image
लेखक: [✍️नौशाद कुरैशी]  "एक कप चाय क्या बदल सकती है?" —यह सवाल कई बार सुना होगा। पर देपालपुर सिविल न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर जो दृश्य सामने आया, उसने इस प्रश्न का उत्तर पूरे आत्मविश्वास से दिया। यहाँ चाय केवल पेय नहीं, संवाद का सेतु बन गई—ऐसा संवाद जो लोकतंत्र के दो मजबूत स्तंभों न्यायपालिका और पत्रकारिता के बीच आत्मीयता और उत्तरदायित्व को गहराई से जोड़ गया। अनूठा आयोजन: न्यायालय में संवाद का नया अध्याय 21 मई को देपालपुर तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के विश्राम कक्ष में "चाय पर चर्चा" नामक एक विशिष्ट आयोजन हुआ। देपालपुर प्रेस क्लब के प्रमुख पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को जीवंत बना दिया। यह कोई औपचारिक मीटिंग नहीं थी, बल्कि एक सौहार्द्रपूर्ण संवाद था जहाँ न्याय और पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। चाय की चुस्कियों के साथ गंभीर चर्चा कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा, "जागरूक पत्रकारिता समाज में सकारात्मक परिवर्तन की राह बनाती है।" उन्होंने मीडि...

कानूनी सहायता से होता है कैदियों के मौलिक अधिकारों का संरक्षण : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न, प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों ने निभाई सक्रिय सहभागिता देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  जि ला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष/ जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में शुक्रवार को उपजेल देपालपुर में निरूद्ध बंदियों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि जेलों में निरुद्ध बंदियों को भी कानूनी सहायता और प्रक्रिया संबंधी अधिकार प्राप्त होते हैं, जिनके माध्यम से उनके मौलिक अधिकारों का संपोषण और संरक्षण सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यद्यपि जेलों में बंद कैदियों के अधिकार सीमित होते हैं, फिर भी उन्हें स्वस्थ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक परिस्थितियों में रहने का अधिकार है, जो संविधान द्वारा संरक्षित है। जिला न्यायाधीश खान ने यह भी उल्लेख किया कि जेलों को महज दंडात्मक...

छिंदवाड़ा में उर्दू अकादमी का "सिलसिला" कार्यक्रम: स्वतंत्रता सेनानियों को काव्यांजलि और स्मरण

Image
टाउन हॉल में हुआ आयोजन, देशप्रेम और समाजसेवा से जुड़ीं रचनाएँ रहीं केंद्र में छिंदवाड़ा|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग के अंतर्गत ज़िला अदब गोशा, छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित "सिलसिला" श्रृंखला के तहत एक भावनात्मक और साहित्यिक आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता सेनानी चुन्नीलाल राय और अब्दुल मजीद ख़ां 'आज़ाद' को समर्पित था। आयोजन स्थल टाउन हॉल, फव्वारा चौक में श्रोताओं ने साहित्य, इतिहास और देशप्रेम का एक अद्भुत संगम अनुभव किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता और उद्देश्य कार्यक्रम की अध्यक्षता छिंदवाड़ा के वरिष्ठ शायर हामिद अली 'हामिद' ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिन्हाज कुरैशी (सिवनी), समाजसेवी हाजी इब्राहीम, और हसन फ़ज़ा मंच पर उपस्थित रहे। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा कि "सिलसिला" का उद्देश्य स्थानीय रचनाकारों को मंच देना और स्वतंत्रता संग्राम की विभूतियों को नई पीढ़ी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि अकादमी उर्दू साहित्य को सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों से जोड़ने में निरंतर सक्रिय है। ...

नेशनल लोक अदालत पक्षकारों को देती है त्वरित राहत: जिला न्यायाधीश खान

Image
देपालपुर में न्यायोत्सव: 36 प्रकरणों का निराकरण, सवा दो करोड़ से अधिक का अवार्ड पारित देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  रा ष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशन में 10 मई 2025 को देपालपुर न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने अपने संबोधन में नेशनल लोक अदालत को विवादों के समाधान का एक सशक्त वैकल्पिक मंच बताया, जहाँ लम्बे समय से लंबित मुकदमों का निपटारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों के माध्यम से समाधान होने पर पक्षकारों को त्वरित एवं सरल न्याय प्राप्त होता है और न्यायशुल्क की पूर्ण वापसी के साथ-साथ बैंकों व नगर नि...

नेशनल लोक अदालत आज: प्रकरण निपटारे का सुनहरा अवसर

Image
संपूर्ण न्याय शुल्क में मिलेगी छूट: जिला न्यायाधीश खान  देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  सि विल न्यायालय देपालपुर में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में और तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत नागरिकों के लिए लंबित प्रकरणों के समाधान का एक बेहतर मंच है। यहां आपसी सहमति से प्रकरणों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि संपूर्ण न्याय शुल्क की वापसी का लाभ भी मिलता है। इसके साथ ही, बैंक, नगर परिषद और अन्य संस्थाएं भी लोक अदालत में समझौते होने पर अतिरिक्त रियायतें देती हैं, जिससे आमजन को आर्थिक राहत मिलती है। जिला न्यायाधीश खान ने अपील करते हुए कहा कि सभी पक्षकार इस सुनहरे अवसर का लाभ लें औ...

'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान सेना के ताबूत में आख़िरी कील साबित होगा : शैला अहमद

Image
यह युद्ध नहीं, इंसानियत की जंग है हैवानियत के खिलाफ: पूर्व सांसद नई दिल्ली|✍️नौशाद कुरैशी  भा रतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देशभर में प्रतिक्रिया तेज़ है। इसी क्रम में पूर्व सांसद शैला अहमद ने इस सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए भारतीय सेना को बधाई दी और इसे मोदी सरकार की निर्णायक नीति का नतीजा बताया। शैला अहमद ने कहा, "यह मोदी सरकार है, हम कहते नहीं हैं, करके दिखाते हैं। यह ऑपरेशन सिर्फ सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता की रक्षा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।" एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई न केवल उचित है, बल्कि आवश्यक भी थी। "लड़ाई या युद्ध किसी को पसंद नहीं। लेकिन जब मासूम लोगों को खेलते-खाते हुए आतंकवादी मार डालते हैं, तो यह इंसानियत के खिलाफ जुर्म बन जाता है। ऐसे में भारत का जवाब देना अनिवार्य हो जाता है।" उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, "यह युद्ध नहीं, इंसानियत की वह लड़ाई है, जो हैवानियत के खिलाफ लड़ी जा रही है। यह प्रतिशोध आवश्यक था ताकि दुश्मनो...

BHOPAL: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की कार्यशाला में बाकानेर के बच्चों का चयन

Image
✍️ सैयद रिजवान अली, बाकानेर ने शनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), भोपाल द्वारा एक सप्ताह की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 60 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। इस कार्यशाला में बाकानेर ग्राम से यथार्थ पवन कुशवाह, जैविका पवन कुशवाह और शुभी विजय अगलेचा (अजंदा) को प्रतिभागी के रूप में चुना गया है। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करना, उनके कौशल को निखारना और उन्हें डिज़ाइन शिक्षा के क्षेत्र से परिचित कराना है। प्रशिक्षकों द्वारा आभूषण निर्माण, क्ले वर्क, ताना-बाना, गेम डिज़ाइन और प्रिंट मेकिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण एवं जीवंत प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि यथार्थ और जैविका पवन कुशवाह पूर्व में IIT मद्रास द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्पीक मैके (SPIC MACAY) कन्वेंशन और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल के समर आउटरिच कैंप में भी भाग ले चुके हैं। इस उपलब्धि पर विवेकानंद विद्या विहार की प्राचार्या रश्मि कौशल बावेजा, वरिष्ठ शिक्षक अनादि जोशी, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई ...

MP: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, जानिए कहां और कैसे देखें

Image
हाइलाइट्स: >मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे करेंगे रिजल्ट जारी >10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार शामिल हुए करीब 17 लाख विद्यार्थी >Digilocker और MPBSE/Mobile App पर भी देख सकेंगे छात्र अपना परिणाम >समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में होगा रिजल्ट जारी करने का कार्यक्रम >पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट की घोषणा देरी से भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज मंगलवार को घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे अपने निवास स्थित समत्व भवन से रिजल्ट जारी करेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और डीपीएसई (DPSE) परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम थोड़ी देरी से जारी किया जा रहा है। वर्ष 2024 में परिणाम 24 अप्रैल को जारी हुआ था। पिछले साल 10वीं में 58.10 प्रतिशत और 12वीं में 64.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। ऐसे देखें रिजल्ट ऑनलाइन: मंडल ने रिजल्ट देखने के लिए कई डिजिटल माध्यम उपलब्ध कराए हैं। छात्र Digilocker के...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख हुए सम्मानित

Image
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  वि श्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खरगोन के वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी, कौमी एकता कमेटी बाकानेर, अखिल निमाड़ लोक परिषद बाकानेर इकाई, परख साहित्य मंच, और प्रेस क्लब बाकानेर के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पांच दशकों से निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। कार्यक्रम में शेख को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, गुलदस्ता, पुस्तकें और फूल मालाएं भेंट की गईं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार सकुंडे , मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक अश्विनी गुप्ता और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सैयद रिजवान अली ने शिरकत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शेख जैसे पत्रकार को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है। समारोह में संबोधित करते हुए अजीजुद्दीन शेख ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है, लेकिन प्रेस को अब तक संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया है, केवल सम्मान ...

सहकारी समितियां आत्मनिर्भर बनें और रोजगार सृजन में निभाएं भूमिका: सारंग

Image
खरगोन में 88 करोड़ से अधिक लागत के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन खरगोन|✍️सैयद रिजवान अली म ध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 2 मई को अपने खरगोन प्रवास के दौरान कपास मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 88 करोड़ 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को 3 करोड़ 66 लाख 38 हजार रुपये का लाभ वितरित किया। इस अवसर पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव, सचिन बिरला, नंदा ब्राह्मणे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक पी.एस. धनवाल, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री सारंग ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई है। उन...

प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र की मजबूती का आधार: अश्विन गुप्ता

Image
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक धनवाल से प्रेस प्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  वि श्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय खरगोन बैंक के प्रबंध संचालक पी. एस. धनवाल से वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधक अश्विन गुप्ता तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सैयद रिजवान अली ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अश्विन गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष 3 मई को विश्वभर में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रेस और मीडिया की आज़ादी के महत्व के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस को लोकतंत्र का 'चौथा स्तंभ' माना जाता है, जो सरकार की जवाबदेही तय करने और जन-आवाज को प्रशासन तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रेस की स्वतंत्रता उसके निर्भीक और निष्पक्ष कार्य के लिए अत्यावश्यक है। उल्लेखनीय है कि यूनेस्को की जनरल कॉन्फ्रेंस की सिफारिश पर दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को ‘विश्व प्रेस ...

दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती पर 'परिवार KAF अवॉर्ड 2025' का भव्य आयोजन: सिनेमा को समर्पित शाम

Image
✍️ नौशाद कुरैशी | मुंबई भा रतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती को एक यादगार अवसर बनाते हुए इस वर्ष भी ‘परिवार KAF अवॉर्ड 2025’ का आयोजन भव्यता के साथ मुंबई की दादा साहब फाल्के चित्र नगरी, गोरेगांव ईस्ट में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सिर्फ एक पुरस्कार समारोह नहीं था—यह श्रद्धा, विरासत और सिनेमा प्रेम की अभिव्यक्ति थी। कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा आर्ट फिल्म द्वारा, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स और ईश्वरा लाइफ साइंसेस मुंबई के सहयोग से किया गया। रविंद्र अरोरा की स्मृति में सजी रोशनी इस आयोजन की आत्मा थे फिल्म निर्माता और निर्देशक स्व. रविंद्र अरोरा, जिन्होंने इस परंपरा की नींव रखी थी। उनके असामयिक निधन के बाद उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने यह जिम्मेदारी उठाई कि यह परंपरा ना रुके, बल्कि और निखरे। आयोजन समिति की महामंत्री श्रीमती शशि दीप ने पूरे आयोजन को न सिर्फ व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया, बल्कि इसे भावनात्मक रूप से भी विशेष बना दिया। सम्मानित हुईं 22 प्रेरणादायक हस्तियां इस वर्ष, ज्यूरी समिति द्वारा चुनी गईं 22 हस्तियों को उनके समाज, कला, प्रशासन और चिक...

जिंदल हॉस्पिटल : जिंदा मरीज लाओ, लाश वापस ले जाओ...!

Image
राजधानी में नौसीखिए डॉक्टरों का आतंक लेजर ऑपरेशन हुआ, ओवरडोज से गई 25 साल की युवती की जान ✍️खान आशु  भो पाल। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या आलम होगा, इसका अंदाज राजधानी में पसरे हालात से लगाया जा सकता है। पैर के एक नॉर्मल से ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई एक युवती की जान यहां चली गई। अब नर्सिंग स्टॉफ से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक इस मामले में चुप्पी साधकर बैठ गया है। परिजनो के सवाल पर उनका एक ठगा सा जवाब होता है... ऑपरेशन ठीक हुआ था, मरीज स्वस्थ था, देर रात तक सबकुछ ठीक था, लेकिन सुबह होते होते उसकी मौत हो गई...! मौत किन हालात में, किस वजह से और किस बीमारी से हुई, इसके लिए डॉक्टर्स कुछ कहने को राजी नहीं हैं। मामला राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित जिंदल हॉस्पिटल का है। पैर में मामूली चोट के चलते करीब 25 साल की शालू को यहां ट्रीटमेंट के लिए लाया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। तय समय के मुताबिक करोंद निवासी शालू को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन से पहले की तमाम जांचों में उसे स्वस्थ भी पाया गया। परिजन ने बताया कि ऑपरेशन के...

उमरबन में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 2127 जोड़ों को मिला आशीर्वाद

Image
193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण मनावर|✍️सैयद रिजवान अली उ मरबन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 2127 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 14 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री दीदी सावित्री ठाकुर ने शिरकत करते हुए 193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। सम्मेलन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा , धार विधायक नीना वर्मा , धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर , भाजपा जिला अध्यक्ष (शहरी) निलेश भारती , ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज , ...

अतिथि विद्वानों की गुहार: अबकी बार, नौकरी स्थायी हो सरकार!

Image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा नियमितीकरण का मांग पत्र मनावर|✍️सैयद रिजवान अली शा सकीय महाविद्यालय उमरबन (जिला धार) के छात्र और भाजपा समर्थक श्री जितेंद्र डावर ने अतिथि महाविद्यालय विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चे की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उमरबन में आयोजित जिला स्तरीय विवाह-निकाह सम्मेलन के दौरान दिया गया, जहां मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास में आयोजित महापंचायत के दौरान की गई घोषणाओं को अब तक अधूरा बताया। उन्होंने हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अनुभव के आधार पर अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण किया गया है, तो फिर मध्यप्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो रहा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 20 से 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे हजारों अतिथि विद्वान आज भी अस्थायी और असुरक्षित भविष्य के साथ कार्यरत हैं। अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री से अपील करत...

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में 'बत्ती गुल'

Image
मुस्लिम समाज ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली/भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ कर सांकेतिक विरोध का आह्वान किया गया, जिसे देशभर के मुस्लिम समुदाय ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हजारों घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया। बोर्ड की इस अपील को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम संगठनों का समर्थन मिला। विरोध के इस शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक तरीके को देशभर की मस्जिदों, दरगाहों, और मुस्लिम संगठनों के कार्यालयों ने भी अपनाया। बोर्ड ने पहले ही वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में रैलियों, सभाओं और जुमे की नमाज़ में काली पट्टी बांधने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की थी। उसी क्रम में यह 'बत्ती गुल' अभियान भी चलाया गया। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास ने दावा किया कि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया और इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। मध्यप्रदेश म...

प्री-लिटिगेशन मामलों में पात्र पक्षकारों को पूरी छूट दिलाना सुनिश्चित करें : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैंक और नगर परिषद अधिकारियों की अहम बैठक   देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  रा ष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में देपालपुर न्यायालय में आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, नगर परिषद देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश खान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत से पहले अधिक से अधिक प्री-सिटिंग आयोजित की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा संभव हो सके। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे अपने खाताधारकों को लोक अदालत में मिलने वाली छूटों की पूरी जानकारी दें...