Posts

Showing posts from May, 2025

दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती पर 'परिवार KAF अवॉर्ड 2025' का भव्य आयोजन: सिनेमा को समर्पित शाम

Image
✍️ नौशाद कुरैशी | मुंबई भा रतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती को एक यादगार अवसर बनाते हुए इस वर्ष भी ‘परिवार KAF अवॉर्ड 2025’ का आयोजन भव्यता के साथ मुंबई की दादा साहब फाल्के चित्र नगरी, गोरेगांव ईस्ट में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सिर्फ एक पुरस्कार समारोह नहीं था—यह श्रद्धा, विरासत और सिनेमा प्रेम की अभिव्यक्ति थी। कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा आर्ट फिल्म द्वारा, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स और ईश्वरा लाइफ साइंसेस मुंबई के सहयोग से किया गया। रविंद्र अरोरा की स्मृति में सजी रोशनी इस आयोजन की आत्मा थे फिल्म निर्माता और निर्देशक स्व. रविंद्र अरोरा, जिन्होंने इस परंपरा की नींव रखी थी। उनके असामयिक निधन के बाद उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने यह जिम्मेदारी उठाई कि यह परंपरा ना रुके, बल्कि और निखरे। आयोजन समिति की महामंत्री श्रीमती शशि दीप ने पूरे आयोजन को न सिर्फ व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया, बल्कि इसे भावनात्मक रूप से भी विशेष बना दिया। सम्मानित हुईं 22 प्रेरणादायक हस्तियां इस वर्ष, ज्यूरी समिति द्वारा चुनी गईं 22 हस्तियों को उनके समाज, कला, प्रशासन और चिक...

जिंदल हॉस्पिटल : जिंदा मरीज लाओ, लाश वापस ले जाओ...!

Image
राजधानी में नौसीखिए डॉक्टरों का आतंक लेजर ऑपरेशन हुआ, ओवरडोज से गई 25 साल की युवती की जान ✍️खान आशु  भो पाल। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या आलम होगा, इसका अंदाज राजधानी में पसरे हालात से लगाया जा सकता है। पैर के एक नॉर्मल से ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई एक युवती की जान यहां चली गई। अब नर्सिंग स्टॉफ से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक इस मामले में चुप्पी साधकर बैठ गया है। परिजनो के सवाल पर उनका एक ठगा सा जवाब होता है... ऑपरेशन ठीक हुआ था, मरीज स्वस्थ था, देर रात तक सबकुछ ठीक था, लेकिन सुबह होते होते उसकी मौत हो गई...! मौत किन हालात में, किस वजह से और किस बीमारी से हुई, इसके लिए डॉक्टर्स कुछ कहने को राजी नहीं हैं। मामला राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित जिंदल हॉस्पिटल का है। पैर में मामूली चोट के चलते करीब 25 साल की शालू को यहां ट्रीटमेंट के लिए लाया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। तय समय के मुताबिक करोंद निवासी शालू को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन से पहले की तमाम जांचों में उसे स्वस्थ भी पाया गया। परिजन ने बताया कि ऑपरेशन के...

उमरबन में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 2127 जोड़ों को मिला आशीर्वाद

Image
193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण मनावर|✍️सैयद रिजवान अली उ मरबन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 2127 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 14 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री दीदी सावित्री ठाकुर ने शिरकत करते हुए 193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। सम्मेलन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा , धार विधायक नीना वर्मा , धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर , भाजपा जिला अध्यक्ष (शहरी) निलेश भारती , ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज , ...

अतिथि विद्वानों की गुहार: अबकी बार, नौकरी स्थायी हो सरकार!

Image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा नियमितीकरण का मांग पत्र मनावर|✍️सैयद रिजवान अली शा सकीय महाविद्यालय उमरबन (जिला धार) के छात्र और भाजपा समर्थक श्री जितेंद्र डावर ने अतिथि महाविद्यालय विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चे की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उमरबन में आयोजित जिला स्तरीय विवाह-निकाह सम्मेलन के दौरान दिया गया, जहां मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास में आयोजित महापंचायत के दौरान की गई घोषणाओं को अब तक अधूरा बताया। उन्होंने हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अनुभव के आधार पर अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण किया गया है, तो फिर मध्यप्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो रहा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 20 से 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे हजारों अतिथि विद्वान आज भी अस्थायी और असुरक्षित भविष्य के साथ कार्यरत हैं। अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री से अपील करत...

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में 'बत्ती गुल'

Image
मुस्लिम समाज ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली/भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ कर सांकेतिक विरोध का आह्वान किया गया, जिसे देशभर के मुस्लिम समुदाय ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हजारों घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया। बोर्ड की इस अपील को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम संगठनों का समर्थन मिला। विरोध के इस शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक तरीके को देशभर की मस्जिदों, दरगाहों, और मुस्लिम संगठनों के कार्यालयों ने भी अपनाया। बोर्ड ने पहले ही वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में रैलियों, सभाओं और जुमे की नमाज़ में काली पट्टी बांधने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की थी। उसी क्रम में यह 'बत्ती गुल' अभियान भी चलाया गया। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास ने दावा किया कि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया और इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। मध्यप्रदेश म...

प्री-लिटिगेशन मामलों में पात्र पक्षकारों को पूरी छूट दिलाना सुनिश्चित करें : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैंक और नगर परिषद अधिकारियों की अहम बैठक   देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  रा ष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में देपालपुर न्यायालय में आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, नगर परिषद देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश खान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत से पहले अधिक से अधिक प्री-सिटिंग आयोजित की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा संभव हो सके। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे अपने खाताधारकों को लोक अदालत में मिलने वाली छूटों की पूरी जानकारी दें...