आशीष गुप्ता बने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने संगठन के युवा प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए आशीष गुप्ता को मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता की सहमति एवं प्रदेश तथा जिला इकाई की सर्वसम्मति से की गई है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो भारत सहित विदेशों में निवासरत वैश्य समाज को एकजुट करने का कार्य करता है। वैश्य समाज में जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे कुल 376 घटक सम्मिलित हैं।
नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा एवं कर्मठता से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला से लेकर तहसील स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और समाज में एकता और संगठनात्मक सशक्तता को बढ़ाने के लिए पूर्व अनुभवों का पूरा उपयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही गतिविधियों को और अधिक गति तथा प्रभावशीलता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आशीष गुप्ता अग्रवाल समाज के विभिन्न पदों पर रहते हुए लंबे समय से समाजहित में सक्रिय हैं। उनके मनोनयन पर वैश्य समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment