सहकारी समितियां आत्मनिर्भर बनें और रोजगार सृजन में निभाएं भूमिका: सारंग
खरगोन में 88 करोड़ से अधिक लागत के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
खरगोन|✍️सैयद रिजवान अली
मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 2 मई को अपने खरगोन प्रवास के दौरान कपास मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 88 करोड़ 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को 3 करोड़ 66 लाख 38 हजार रुपये का लाभ वितरित किया। इस अवसर पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव, सचिन बिरला, नंदा ब्राह्मणे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक पी.एस. धनवाल, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सारंग ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएं, जिसके लिए उद्योग, कृषि, उद्यानिकी और सहकारिता विभाग को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु नए मिल्क रूट बनाने और नई दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय स्वरूप में विकसित कर कृषि आधारित कच्चे माल की आपूर्ति से जोड़ने और आयवृद्धि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सहकारी समितियां केवल कृषि आदान सामग्री तक सीमित न रहें, बल्कि व्यापक कार्यक्षमता के साथ कार्य करें, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण संभव हो सके ।
Comments
Post a Comment