नेशनल लोक अदालत आज: प्रकरण निपटारे का सुनहरा अवसर


  • संपूर्ण न्याय शुल्क में मिलेगी छूट: जिला न्यायाधीश खान 

देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

सिविल न्यायालय देपालपुर में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में और तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत नागरिकों के लिए लंबित प्रकरणों के समाधान का एक बेहतर मंच है। यहां आपसी सहमति से प्रकरणों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि संपूर्ण न्याय शुल्क की वापसी का लाभ भी मिलता है।

इसके साथ ही, बैंक, नगर परिषद और अन्य संस्थाएं भी लोक अदालत में समझौते होने पर अतिरिक्त रियायतें देती हैं, जिससे आमजन को आर्थिक राहत मिलती है।

जिला न्यायाधीश खान ने अपील करते हुए कहा कि सभी पक्षकार इस सुनहरे अवसर का लाभ लें और अपने प्रकरणों का समाधान कर त्वरित न्याय व्यवस्था से जुड़ें। 



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास