MP: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, जानिए कहां और कैसे देखें
हाइलाइट्स:
>मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे करेंगे रिजल्ट जारी
>10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार शामिल हुए करीब 17 लाख विद्यार्थी
>Digilocker और MPBSE/Mobile App पर भी देख सकेंगे छात्र अपना परिणाम
>समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में होगा रिजल्ट जारी करने का कार्यक्रम
>पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट की घोषणा देरी से
भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज मंगलवार को घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे अपने निवास स्थित समत्व भवन से रिजल्ट जारी करेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और डीपीएसई (DPSE) परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम थोड़ी देरी से जारी किया जा रहा है। वर्ष 2024 में परिणाम 24 अप्रैल को जारी हुआ था। पिछले साल 10वीं में 58.10 प्रतिशत और 12वीं में 64.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट ऑनलाइन:
मंडल ने रिजल्ट देखने के लिए कई डिजिटल माध्यम उपलब्ध कराए हैं। छात्र Digilocker के साथ-साथ MPBSE MOBILE App या MP Mobile App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। 'Know Your Result' ऑप्शन पर क्लिक कर रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
वेबसाइट्स जहां रिजल्ट उपलब्ध रहेगा:
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in
Comments
Post a Comment