BHOPAL: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की कार्यशाला में बाकानेर के बच्चों का चयन


✍️सैयद रिजवान अली, बाकानेर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), भोपाल द्वारा एक सप्ताह की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 60 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। इस कार्यशाला में बाकानेर ग्राम से यथार्थ पवन कुशवाह, जैविका पवन कुशवाह और शुभी विजय अगलेचा (अजंदा) को प्रतिभागी के रूप में चुना गया है।

कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करना, उनके कौशल को निखारना और उन्हें डिज़ाइन शिक्षा के क्षेत्र से परिचित कराना है। प्रशिक्षकों द्वारा आभूषण निर्माण, क्ले वर्क, ताना-बाना, गेम डिज़ाइन और प्रिंट मेकिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण एवं जीवंत प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि यथार्थ और जैविका पवन कुशवाह पूर्व में IIT मद्रास द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्पीक मैके (SPIC MACAY) कन्वेंशन और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल के समर आउटरिच कैंप में भी भाग ले चुके हैं।

इस उपलब्धि पर विवेकानंद विद्या विहार की प्राचार्या रश्मि कौशल बावेजा, वरिष्ठ शिक्षक अनादि जोशी, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की 



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास