विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख हुए सम्मानित
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खरगोन के वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी, कौमी एकता कमेटी बाकानेर, अखिल निमाड़ लोक परिषद बाकानेर इकाई, परख साहित्य मंच, और प्रेस क्लब बाकानेर के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पांच दशकों से निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में शेख को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, गुलदस्ता, पुस्तकें और फूल मालाएं भेंट की गईं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार सकुंडे, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक अश्विनी गुप्ता और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सैयद रिजवान अली ने शिरकत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शेख जैसे पत्रकार को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है।
समारोह में संबोधित करते हुए अजीजुद्दीन शेख ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है, लेकिन प्रेस को अब तक संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया है, केवल सम्मान की बात होती है। उन्होंने चिंता जताई कि मौजूदा महंगाई के दौर में प्रिंट मीडिया की स्थिति अत्यंत खराब है और पत्रकारों की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है। "हमें कितना सच लिखने की आज़ादी है और अगर हम सच लिखते हैं तो उसके क्या परिणाम भुगतने पड़ते हैं, यह हर पत्रकार जानता है," उन्होंने कहा।
शेख को पत्रकारिता विरासत में मिली है। उनके पिता मीसाबंदी शमसुद्दीन शेख एक प्रतिष्ठित समाजसेवी पत्रकार थे। आज उनकी अगली पीढ़ी—भाई शफी शेख और बेटा आमिर शेख—भी पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा में जुटे हैं। शेख अजीजुद्दीन को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 29 अप्रैल 2013 को भोपाल में आयोजित एक समारोह में "शहीद कैप्टन अब्दुल हमीद पुरस्कार" से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार एक लाख रुपये की राशि और एकता-सद्भाव बनाए रखने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया था। आज भी वे सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक माने जाते हैं।
Comments
Post a Comment