नेशनल लोक अदालत पक्षकारों को देती है त्वरित राहत: जिला न्यायाधीश खान
- देपालपुर में न्यायोत्सव: 36 प्रकरणों का निराकरण, सवा दो करोड़ से अधिक का अवार्ड पारित
देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशन में 10 मई 2025 को देपालपुर न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने अपने संबोधन में नेशनल लोक अदालत को विवादों के समाधान का एक सशक्त वैकल्पिक मंच बताया, जहाँ लम्बे समय से लंबित मुकदमों का निपटारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों के माध्यम से समाधान होने पर पक्षकारों को त्वरित एवं सरल न्याय प्राप्त होता है और न्यायशुल्क की पूर्ण वापसी के साथ-साथ बैंकों व नगर निकायों के वसूली प्रकरणों में नियमानुसार छूट का लाभ भी मिलता है।
नेशनल लोक अदालत में देपालपुर न्यायालय की चार खंडपीठों द्वारा कुल 36 न्यायालयीन प्रकरणों का सफल निराकरण किया गया, जिनमें पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा प्रकरण, चेक अनादरण, तथा अन्य राजीनामा योग्य सिविल एवं आपराधिक मामले शामिल रहे। इन प्रकरणों में आपसी समझौते के आधार पर सवा दो करोड़ रुपए से अधिक के अवार्ड पारित किए गए।
इसके साथ ही बैंकों के 17 ऋण वसूली प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं नगर परिषद के 34 संपत्ति कर तथा जलकर संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी आपसी सहमति से निराकरण किया गया। कुल 51 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 26 लाख 26 हजार 997 रुपए की राशि वसूल की गई, जो इस लोक अदालत की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट रिजवाना कौसर, सुमित्रा ताहेड, दिव्या श्रीवास्तव सहित अधिवक्ता संघ देपालपुर के अध्यक्ष सी.एल. पटेल, सचिव पवन जोशी, उपाध्यक्ष चेतन राठौर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पटेल, सी.एस. जोशी, चेतन हार्डिया, मालती जोशी, दुलेन्द्र जैन, रिजवान मंसूरी, आनंद वर्मा, अंकुश जैन, अब्दुल गफ्फार सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा बैंकों व नगर परिषद के अधिकारीगण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण भी आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन नायाब नाजीर दिलीप यादव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
Comments
Post a Comment