वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में 'बत्ती गुल'
- मुस्लिम समाज ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली/भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ कर सांकेतिक विरोध का आह्वान किया गया, जिसे देशभर के मुस्लिम समुदाय ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हजारों घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया।
बोर्ड की इस अपील को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम संगठनों का समर्थन मिला। विरोध के इस शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक तरीके को देशभर की मस्जिदों, दरगाहों, और मुस्लिम संगठनों के कार्यालयों ने भी अपनाया।
बोर्ड ने पहले ही वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में रैलियों, सभाओं और जुमे की नमाज़ में काली पट्टी बांधने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की थी। उसी क्रम में यह 'बत्ती गुल' अभियान भी चलाया गया। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास ने दावा किया कि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया और इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।
मध्यप्रदेश में भी दिखा विरोध का असर
वीडियो यहां देखें-
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, गुना सहित कई छोटे-बड़े शहरों में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक घरों और दुकानों की लाइट बंद रखी गई। यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर हो रहे ‘कथित हमलों’ के खिलाफ एकजुटता दिखाना था।
इससे पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था। हालांकि, तेलंगाना में प्रस्तावित विरोध सभा को पहलगाम की आतंकवादी घटना के चलते स्थगित कर दिया गया।
बोर्ड का कहना है कि यह विरोध की शुरुआत है और वक्फ कानून में संशोधनों को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान और विरोध जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment