Posts

Showing posts from April, 2025

कमलनाथ के बंगले के पास खड़ी थार कार में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक

Image
शामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई घटना, रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी के शामला हिल्स थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक थार कार में भीषण आग लग गई। यह घटना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि श्यामला हिल्स पर मौजूद पुलिस अमले की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी और आग पर काबू पा लिया गया। वर्ना अतिविशिष्ट क्षेत्र होने से लकझरी गाड़ियों का मेला लगा रहता है। कारण, मुख्यमंत्री निवास सहित कई अन्य मंत्रियों के बंगले भी यहां हैं।  वीडियो यहां देखिए -  घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कार को भारी नुकसान पहुंच चुका है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

गर्मी में कैदियों की सुरक्षा सर्वोपरि, अतिरिक्त उपाय जरूरी : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन और हाईड्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश न्यायिक अधिकारियों और जेल स्टाफ मौजूदगी में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न  देपालपुर (इंदौर) |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  जि ला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में शनिवार को उपजेल देपालपुर में बंदियों के अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम में बंदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन, पर्याप्त भोजन-पानी और उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। न्यायाधीश खान ने कहा कि जेल बैरकों को भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। साथ ही बंदियों को हाईड्रेट रखने के लिए खानप...

उर्दू अकादमी ने चिन्तामणि मिश्र की साहित्यिक यात्रा को किया याद

Image
अंबिका प्रसाद पाण्डेय के संयोजन में नवोदित और वरिष्ठ शायरों ने दी प्रस्तुति डॉ. नुसरत मेहदी ने 'सिलसिला' की भूमिका और प्रभाव पर डाला प्रकाश सतना |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला अदब गोशा सतना द्वारा "सिलसिला" श्रृंखला के अंतर्गत प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासकार चिन्तामणि मिश्र को समर्पित स्मरण एवं रचना पाठ का आयोजन लेकवुड स्कूल सतना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक अम्बिका प्रसाद पाण्डेय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "सिलसिला" जैसी साहित्यिक संगोष्ठियों के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले में साहित्यिक माहौल को जीवंत बनाया जा रहा है। ये आयोजन नए लेखकों, कवियों और शायरों को मंच प्रदान कर उन्हें सृजन के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर सतना की जानी-मानी साहित्यिक शख्सियत चिन्तामणि मिश्र को साहित्य, संस्कृति, इतिहास और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भ...

कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदर्शन आज

Image
इंदौर|सप्तग्रह रिपोर्टर  क श्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, इंदौर शहर द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025, प्रातः 11:00 बजे, गोल चौराहा, आज़ाद नगर, इंदौर पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ जनभावना को स्वर दिया जाएगा एवं केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, शहर अध्यक्ष सुबूर गौरी, तथा जिला अध्यक्ष नासिर पठान ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और एकजुटता के साथ आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें।

पहलगाम हमला 'पुलवामा 2.0', भारत दे इजरायली-style में जवाब: पूर्व सांसद शैला अहमद

Image
नई दिल्ली |सप्तग्रह रिपोर्टर  ज म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूर्व सांसद और भाजपा नेत्री शैला अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'पुलवामा 2.0' करार दिया है। उन्होंने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की सीधी भूमिका का आरोप लगाते हुए भारत से इजरायल जैसी सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। शैला अहमद ने कहा, "यह हमला कोई सामान्य घटना नहीं है। दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत विरोधी बयान दिया और अब यह हमला हुआ है। यह एक पूर्व-नियोजित और निर्देशित ऑपरेशन है।" उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हमास नेता की यात्रा और हमले के बीच संबंध बताते हुए इसे "गहराई से शोधित और योजनाबद्ध आतंकी साजिश" करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की जरूरत बताते हुए कहा, "भारत को अब चुप नहीं बैठना चाहिए। पाकिस्तान को याद दिलाना होगा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उसकी सेना की रीढ़ भी तोड़ सकते हैं। हमारी प्रतिक्रिया इजरायल जैसी सख्त होनी चाहिए।" पूर्व सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह की सक्रियता की सराहना करते ...

मोहम्मद यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से अंकुर अकादमी की धमाकेदार जीत

Image
चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे यूथ पर 66 रनों की शिकस्त भोपाल |सप्तग्रह रिपोर्टर  अं कुर मैदान पर चल रहे चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने रेलवे यूथ को 66 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में मजबूत स्थिति दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद यज़ान ने अहम भूमिका निभाई। यज़ान ने 50 ओवर के इस मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर रेलवे यूथ की पारी को झटका दिया और टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रेलवे यूथ की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 235 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से आदित्य मौर्य ने सर्वाधिक 99 रन बनाए, जबकि इब्राहिम ने 47 रन की अहम पारी खेली। हालांकि टीम यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से उबर नहीं सकी। इससे पहले अंकुर अकादमी ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने महज़ दो विकेट गंवाकर 301 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर सोहान यूसुफ ने नाबाद 126 रन की आकर्षक शतकीय पारी खेली। वहीं प्रयाग ने 76 रन की तेज़तर्रार पारी के साथ गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रयाग को 'प्लेयर ऑफ ...

"चार लफ़्ज़ों में कहें क्यूँ कर फ़साना राम का" — सूफ़ियाना अंदाज़ में गूँजा रामचरित

Image
राम मर्द-ए-कामिल हैं, सृष्टि के लिए रहमत का प्रतीक: नुसरत मेहदी भोपाल में उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित सम्मेलन में ग़ज़ल, दास्तानगोई, रक़्से सूफ़ियाना और क़व्वाली के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि को किया गया जीवंत विशेष रिपोर्ट |✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद और संस्कृति विभाग द्वारा शनिवार शाम रवींद्र भवन, भोपाल के अंजनी सभागृह में एक अनूठे सूफ़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र को ग़ज़ल, दास्तानगोई, रक़्स और क़व्वाली के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक समरसता और सूफ़ियाना परंपरा का अद्वितीय संगम बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथि स्वागत के साथ हुई। अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने उद्घाटन वक्तव्य में कहा, “राम एक धार्मिक चरित्र से अधिक, सूफ़ी दर्शन में ‘मर्द-ए-कामिल’ के रूप में देखे जाते हैं—ऐसे आदर्श पुरुष जो ईश्वर से जुड़े हों और मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ बनें।” ग़ज़ल से गूँजी रामकथा की सूफ़ियाना सदा भोपाल के युवा गायक वेद पंड्या ने जब अपनी भावनात्मक आवाज़ में ग़ज़ल— “...

धार जिले के बाकानेर में बस हादसा: मान नदी रपट पर पलटी बारात की बस, 1 महिला की मौत, 12 घायल

Image
धार के मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा से आ रही बारात की बस मान नदी रपट पर पलट गई। हादसे में दूल्हे की मौसी की मौत, 12 बाराती घायल। ऊँचे पुल की माँग फिर उठी। धार |सैयद रिजवान अली  म ध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील स्थित बाकानेर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नागदा जंक्शन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बड़दा जा रही बारात की बस मान नदी की रपट पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 बाराती घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब बस क्रमांक MP13 P1335 मान नदी की रपट पर अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। मृत महिला की पहचान दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी के रूप में हुई है। घायल बारातियों का इलाज बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों के इलाज में मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे, डॉ. सिसोदिया और डॉ. पवैया सक्रिय रूप से जुटे हुए...

काव्य गोष्ठी में बिखरे कृष्ण भक्ति के रंग

Image
डॉ. वासिफ़ काज़ी ने अपनी रचनाओं से फिर जीता दिल इंदौर|सैयद रिजवान अली  ई द, गुड़ी पड़वा, महावीर जयंती, डॉ. अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे उल्लास पर्वों के उपरांत साहित्यिक संस्था श्रीसाहित्य सभा एवं साहित्य संवाद संस्था द्वारा संयुक्त रूप से अग्रसेन धाम राधाकृष्ण मंदिर परिसर में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित रचनाकारों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार-कवि  चकोर चतुर्वेदी रहे। राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित इस गोष्ठी में रचनाकारों ने श्रीकृष्ण भक्ति पर केंद्रित कविताओं के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा जोशी ने भगवान श्रीकृष्ण की भावमयी स्तुति प्रस्तुत की, वहीं  वंदना मौर्य ने अपनी सरल, सशक्त एवं अर्थपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। शहर की ख्यात ग़ज़लकार राखी जैन ने समसामयिक विषयों पर आधारित ग़ज़लों और मुक्तकों से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। गोष्ठी की विशेष प्रस्तुति रहे साहित्यकार व शायर डॉ. वासिफ़ काज़ी , ...

दिग्विजय सिंह के 'शहीद' बयान पर सियासी घमासान | BJP vs Congress

Image
बाबरी मस्जिद पर दिग्विजय सिंह के पुराने बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, तो वहीं सिंह ने वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। सियासत के रंग |✍️ नौशाद कुरैशी  म ध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर गर्माहट आ गई है, और केंद्र में हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में बाबरी मस्जिद को "शहीद" कहे जाने पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है, जबकि दिग्विजय सिंह ने वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। भाजपा का आरोप: कबूलनामे की तरह वायरल हुआ वीडियो राज्य के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की मानसिकता और साजिशों की पोल खोलता है । उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को "शहीद" कहा और दंगों में कांग्रेस की भूमिका को स्वीकारा है। भाजपा ने इसे "कांग्रेस का कबूलनामा" करार दिया और इसे भारत विरोधी सोच से जोड़ दिया। सारंग ने कहा, "यह कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती और सनातन धर्म विरोधी सो...

धार: बाकानेर में पागल कुतिया का आतंक, पत्रकार समेत 5 लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी

Image
धार, मध्यप्रदेश | सैयद रिजवान अली धा र जिले की मनावर तहसील के बाकानेर नगर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पागल काली रंग की कुतिया ने एक के बाद एक पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। हमले में घायल होने वालों में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हैं—प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन (पत्रकार), शासकीय चौकीदार शेखर राठौड़, किसान फाटला धनगर, मजदूर रोहित और छात्र यश। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में डॉ. पवैया द्वारा इलाज किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीमा दीदी द्वारा सभी को रेबीज और टिटनेस के इंजेक्शन दिए गए। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में क्षेत्र का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जिससे गर्मी का प्रभाव चरम पर है। ऐसे में गर्मी से परेशान जानवरों की आक्रामकता भी बढ़ रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की...

इनसाइड स्टोरी: महिला अधिकारियों की शिकायतों के बावजूद आरोपी वैज्ञानिक को 'सम्मानजनक' तैनाती, अंदरखाने क्या चल रहा है?

Image
गंभीर आरोपों में घिरे वैज्ञानिक माइक्रोबायोलॉजी दीपक द्विवेदी  भोपाल | विशेष संवाददाता (📱9424002407) मामले की पृष्ठभूमि लघु वनोपज संघ में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपक द्विवेदी के खिलाफ दो महिला अधिकारियों ने मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की गंभीर शिकायतें की हैं। इसके बावजूद, उन्हें निलंबित करने के बजाय मुख्यालय में 'सम्मानजनक अटैचमेंट' दिया गया है। शिकायतें और घटनाक्रम सूत्रों के अनुसार, पहली शिकायत केमिकल साइंटिस्ट विजेयता श्रीवास्तव ने की थी। उन्होंने निरंतर मानसिक प्रताड़ना और असभ्य व्यवहार का आरोप लगाया। दूसरी शिकायत हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान हुई, जहाँ डॉ. द्विवेदी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कार्य में असहयोगिता दिखाई। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रबंध संचालक की भूमिका पर सवाल अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि संघ के प्रबंध संचालक विभाष कुमार ठाकुर ने बिना किसी प्रारंभिक जांच के ही आरोपी को मुख्यालय में अटैच कर दिया। विभाग के कई कर्मचारियों के अनुसार, यह फैसला बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि आम तौर पर ऐ...

हाजी मुईन खान हज ट्रेनर नियुक्त, जबलपुर जिले से हाजी-हज्जानों को देंगे प्रशिक्षण

Image
जबलपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी, भोपाल द्वारा पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान को हज ट्रेनर नियुक्त किया गया है। इस आशय के आदेश स्टेट हज कमेटी की सीईओ डॉ. फरजाना गजाल द्वारा जारी किए गए। हाजी मुईन खान अब जबलपुर जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हाजी-हज्जानों को मक्का-मदीना (सऊदी अरब) की पवित्र यात्रा के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण शिविरों में वे हज की प्रक्रियाएं, धार्मिक नियम और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देंगे, जिससे यात्री सुगमता और समझदारी से हज संपन्न कर सकें। गौरतलब है कि हाजी मुईन खान पूर्व में भी खादिमुल हुज्जाज के रूप में मध्यप्रदेश शासन की ओर से कई बार सऊदी अरब में सेवाएं दे चुके हैं। उनकी अनुभवयुक्त सेवाएं और समर्पण हज यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होंगे।

इंदौर में मेट्रो संचालन का टाइम टेबल तय – पूरी जानकारी एक क्लिक में

Image
> मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो संचालन तय, जानें टाइम टेबल, रूट, किराया और तीन महीने की छूट योजना की पूरी जानकारी ✍️नौशाद कुरैशी |भोपाल  म ध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन संचालन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। शहर में मेट्रो ट्रेन अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी। प्रारंभिक चरण में यह सेवा गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सीमित रहेगी। हर 30 मिनट पर एक ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को नियमित सेवा मिलेगी। किराए की बात करें तो न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 80 रुपए तय किया गया है। यात्रियों को लुभाएगी किराए में विशेष छूट योजना  मेट्रो संचालन के पहले तीन महीनों तक डिस्काउंट स्कीम भी लागू की जा रही है: पहले हफ्ते में यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी। दूसरे हफ्ते में 75% छूट, तीसरे हफ्ते में 50%, और चौथे हफ्ते से तीन महीने तक 25% की छूट दी जाएगी। शहर में परिवहन का नया अध्याय इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत के साथ ही शहर में आधुनिक और तेज़ परिवहन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इससे ना सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक दब...

बाकानेर पुलिस की कार्रवाई: ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, चालकों को किया जागरूक

Image
"धीमे चलें, सुरक्षित पहुंचें" – पुलिस का संवेदनशील संदेश  एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई ✍️सैयद रिजवान अली बाकानेर (धार)। बाकानेर पुलिस चौकी ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बायपास मार्ग पर चालान की कार्यवाही की। यह अभियान आईपीएस एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला, आरक्षक जितेंद्र जामकर और मोहन सिसोदिया भी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान टीम ने बायपास से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को रोका और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने समझाया कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। चालकों को संदेश दिया गया— "धीमे चलें, सुरक्षित पहुँचें, घर पर आपके अपनों की प्रतीक्षा है।" इस प्रकार पुलिस ने न केवल कानून का पालन करवाया, बल्कि एक संवेदनशील संदेश के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूकता फैलाई।

गुना में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान विवाद, मस्जिद के सामने डीजे बजाने से तनाव

Image
– बिना अनुमति निकाले गए जुलूस पर विवाद  – एसपी बोले: सीसीटीवी में पथराव की पुष्टि नहीं, स्थिति नियंत्रण में – कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील, अफवाहों से दूर रहने का आग्र ह ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह विवाद कर्नलगंज क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ, जिसके चलते जुलूस पर कथित तौर पर पथराव की खबरें भी सामने आईं। हालात को गंभीर होता देख पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मोर्चा संभालते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। जानकारी के अनुसार, यह जुलूस भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा निकाला गया था। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के जबरन निकाला गया। साथ ही विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी की गई, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी। हालांकि एसपी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें किसी प्रकार का प...

श्रद्धांजलि: रविंद्र बाबू—तस्वीरों के पीछे मुस्कुराता एक फरिश्ता

Image
आ ज भी कानों में गूंज रही है वो मधुर आवाज़— "नौशाद सर, कैसे हैं भाई साहब?" वो सिर्फ एक पुकार नहीं थी, वो अपनापन था। वो सम्मान था, जो रविंद्र सिंह ‘विक्की’ जी हर किसी को बिना किसी औपचारिकता के दे जाया करते थे। मैं उन्हें स्नेह से ‘रविंद्र बाबू’ कहता था और वे मुझे आदरपूर्वक ‘नौशाद सर’। साथ में काम करने का सिलसिला भले ही समय और नौकरी की दिशा में पीछे छूट गया हो, लेकिन उनका स्नेह, अपनापन और सरल स्वभाव कभी नहीं छूटा। यादें कई हैं... और आज एक के बाद एक मन के गलियारे में दस्तक दे रही हैं। याद है, जब हम एक साथ स्कूटी पर सवार होकर राजधानी भोपाल के वीआईपी इलाकों—श्यामला हिल्स, चार इमली, और 74 बंगले—में मंत्रियों के इंटरव्यू के लिए निकलते थे। आमने-सामने की तस्वीरें वो अपने कैमरे में यूं कैद कर लेते थे, मानो वक्त को थाम लिया हो। उनकी हर क्लिक के पीछे एक नजर थी—जो खबर से पहले इंसान को देखती थी। रविंद्र बाबू हंसमुख थे, सहज थे, तनाव से दूर रहते थे। एक सच्चे इंसान, जो हर किसी से वैसे ही मिलते थे जैसे कोई पुराना दोस्त—बिना दिखावे, बिना दूरी। दरअसल, वो इंसान की शक्ल में एक फरिश्ता थे—और ये ...

भोपाल आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025: 14 से 17 नवंबर तक होगा आयोजन, जानिए पूरी जानकारी

Image
चार दिवसीय इस मजहबी समागम में देश-विदेश से लाखों जमातों की होगी शिरकत, ईंटखेड़ी के घासीपुरा में शुरू होंगी तैयारियां भोपाल | सप्तग्रह रिपोर्टर  दु निया के सबसे बड़े मजहबी समागमों में शामिल भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस वर्ष 14 से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद उमर खान ने बताया कि इस बार का आयोजन 78वां होगा, जिसकी तारीखें दिल्ली मरकज से तय की गई हैं। इज्तिमा का आयोजन हमेशा की तरह भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घसीपुरा मैदान में किया जाएगा। वर्ष 1947 में महज 13 लोगों की जमावट से शुरू हुआ यह मजहबी आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। ताजुल मसाजिद और मस्जिद शकूर खां से शुरू हुई यह परंपरा अब ईंटखेड़ी में रूहानियत और एकजुटता की मिसाल बन चुकी है। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान दुनियाभर से आने वाली जमातों की मौजूदगी में बयान, तकरीर और दुआओं का सिलसिला चलता है। पिछले वर्षों में इस इज्तिमा में 12 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज की गई है, और इस बार संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था, यात...

मां की स्मृति में शिक्षा को समर्पित भावपूर्ण पहल: राकेश-मोनू पाटीदार ने सरस्वती शिशु मंदिर को सवा लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की

Image
मां का कोई विकल्प नहीं होता : राकेश पाटीदार मनावर | सैयद रिजवान अली ‘वि द्या दान’ को सर्वोच्च दान मानते हुए मनावर के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी राकेश पाटीदार और नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू पाटीदार ने अपनी माता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके आत्मकल्याणार्थ एक सराहनीय कार्य किया है। दोनों भाइयों ने सरस्वती शिशु मंदिर, मनावर के नवनिर्माणाधीन भवन के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर भावुक होते हुए राकेश जी ने कहा, “मां का कोई विकल्प नहीं होता। आज हम जो कुछ भी हैं, मां के आशीर्वाद और संस्कारों की बदौलत हैं।” उन्होंने अपने उद्बोधन में मां के महत्व को भावनात्मक पंक्तियों के जरिए व्यक्त किया – “ऊपर जिसका कोई अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैं… और जहां जिसका कोई विकल्प नहीं, उसे मां कहते हैं।” उन्होंने कहा कि माँ केवल जन्म नहीं देती, बल्कि जीवन की राह भी दिखाती है। मां की ममता, उसकी दुआएं और उसका त्याग शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। मोनू पाटीदार ने भी मां की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि परिवार और समाज के प्रति मां का योगदान अमूल्य होता है। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर यह सेवा...