कमलनाथ के बंगले के पास खड़ी थार कार में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक

शामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई घटना, रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल। राजधानी के शामला हिल्स थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक थार कार में भीषण आग लग गई। यह घटना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि श्यामला हिल्स पर मौजूद पुलिस अमले की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी और आग पर काबू पा लिया गया। वर्ना अतिविशिष्ट क्षेत्र होने से लकझरी गाड़ियों का मेला लगा रहता है। कारण, मुख्यमंत्री निवास सहित कई अन्य मंत्रियों के बंगले भी यहां हैं। वीडियो यहां देखिए - घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कार को भारी नुकसान पहुंच चुका है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।