बाकानेर पुलिस की कार्रवाई: ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, चालकों को किया जागरूक


  • "धीमे चलें, सुरक्षित पहुंचें" – पुलिस का संवेदनशील संदेश 
  • एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई

✍️सैयद रिजवान अली

बाकानेर (धार)। बाकानेर पुलिस चौकी ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बायपास मार्ग पर चालान की कार्यवाही की। यह अभियान आईपीएस एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला, आरक्षक जितेंद्र जामकर और मोहन सिसोदिया भी मौजूद रहे।


कार्रवाई के दौरान टीम ने बायपास से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को रोका और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने समझाया कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।


चालकों को संदेश दिया गया— "धीमे चलें, सुरक्षित पहुँचें, घर पर आपके अपनों की प्रतीक्षा है।"

इस प्रकार पुलिस ने न केवल कानून का पालन करवाया, बल्कि एक संवेदनशील संदेश के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूकता फैलाई।





Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास