धार: बाकानेर में पागल कुतिया का आतंक, पत्रकार समेत 5 लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी


धार, मध्यप्रदेश | सैयद रिजवान अली

धार जिले की मनावर तहसील के बाकानेर नगर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पागल काली रंग की कुतिया ने एक के बाद एक पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे।

हमले में घायल होने वालों में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हैं—प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन (पत्रकार), शासकीय चौकीदार शेखर राठौड़, किसान फाटला धनगर, मजदूर रोहित और छात्र यश।

घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में डॉ. पवैया द्वारा इलाज किया गया।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीमा दीदी द्वारा सभी को रेबीज और टिटनेस के इंजेक्शन दिए गए। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में क्षेत्र का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जिससे गर्मी का प्रभाव चरम पर है। ऐसे में गर्मी से परेशान जानवरों की आक्रामकता भी बढ़ रही है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और विशेष रूप से आवारा जानवरों से दूरी बनाए रखें।




Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास