गुना में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान विवाद, मस्जिद के सामने डीजे बजाने से तनाव


– बिना अनुमति निकाले गए जुलूस पर विवाद 

– एसपी बोले: सीसीटीवी में पथराव की पुष्टि नहीं, स्थिति नियंत्रण में

– कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील, अफवाहों से दूर रहने का आग्र

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह विवाद कर्नलगंज क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ, जिसके चलते जुलूस पर कथित तौर पर पथराव की खबरें भी सामने आईं। हालात को गंभीर होता देख पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मोर्चा संभालते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

जानकारी के अनुसार, यह जुलूस भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा निकाला गया था। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के जबरन निकाला गया। साथ ही विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी की गई, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी। हालांकि एसपी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें किसी प्रकार का पथराव या किसी को चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है। वर्तमान में क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है।

इस बीच गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने भी बयान जारी कर कहा कि कर्नलगंज मस्जिद के पास उत्पन्न हुई स्थिति को प्रशासन ने तत्परता से संभाला है। पुलिस और राजस्व अमले की उपस्थिति में जल्द ही शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव की घटना पर कहा, कर्नलगंज मस्जिद के पास से जुलूस गुजर रहा था, जिस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई। पता चला है कि पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही फोर्स को तुरंत भेजा गया। 15-20 मिनट में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है। स्थिति सामान्य है। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत लिया एक्शन

गुना में हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुए पथराव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय प्रशासन से बात की। हालात अब काबू में हैं। दरअसल, गुना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा पर पथराव की खबर शाम को आई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तुरंत एक्शन में आ गए। 

 स्थानीय प्रशासन के त्वरित एक्शन से हालात काबू में

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेकर हालात पर काबू पा लिया। बता दें की फिलहाल क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। जनता से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास