हाजी मुईन खान हज ट्रेनर नियुक्त, जबलपुर जिले से हाजी-हज्जानों को देंगे प्रशिक्षण
जबलपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी, भोपाल द्वारा पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान को हज ट्रेनर नियुक्त किया गया है। इस आशय के आदेश स्टेट हज कमेटी की सीईओ डॉ. फरजाना गजाल द्वारा जारी किए गए।
हाजी मुईन खान अब जबलपुर जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हाजी-हज्जानों को मक्का-मदीना (सऊदी अरब) की पवित्र यात्रा के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण शिविरों में वे हज की प्रक्रियाएं, धार्मिक नियम और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देंगे, जिससे यात्री सुगमता और समझदारी से हज संपन्न कर सकें।
गौरतलब है कि हाजी मुईन खान पूर्व में भी खादिमुल हुज्जाज के रूप में मध्यप्रदेश शासन की ओर से कई बार सऊदी अरब में सेवाएं दे चुके हैं। उनकी अनुभवयुक्त सेवाएं और समर्पण हज यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होंगे।
Comments
Post a Comment