मोहम्मद यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से अंकुर अकादमी की धमाकेदार जीत
- चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे यूथ पर 66 रनों की शिकस्त
भोपाल |सप्तग्रह रिपोर्टर
अंकुर मैदान पर चल रहे चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने रेलवे यूथ को 66 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में मजबूत स्थिति दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद यज़ान ने अहम भूमिका निभाई। यज़ान ने 50 ओवर के इस मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर रेलवे यूथ की पारी को झटका दिया और टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
रेलवे यूथ की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 235 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से आदित्य मौर्य ने सर्वाधिक 99 रन बनाए, जबकि इब्राहिम ने 47 रन की अहम पारी खेली। हालांकि टीम यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से उबर नहीं सकी।
इससे पहले अंकुर अकादमी ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने महज़ दो विकेट गंवाकर 301 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर सोहान यूसुफ ने नाबाद 126 रन की आकर्षक शतकीय पारी खेली। वहीं प्रयाग ने 76 रन की तेज़तर्रार पारी के साथ गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रयाग को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्हें सम्मानित करते हुए साराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकमन कुशवाह और एडवोकेट सचिन वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया।
Comments
Post a Comment