इंदौर में मेट्रो संचालन का टाइम टेबल तय – पूरी जानकारी एक क्लिक में

> मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो संचालन तय, जानें टाइम टेबल, रूट, किराया और तीन महीने की छूट योजना की पूरी जानकारी

✍️नौशाद कुरैशी |भोपाल 


ध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन संचालन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। शहर में मेट्रो ट्रेन अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलाई जाएगी। प्रारंभिक चरण में यह सेवा गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सीमित रहेगी।

हर 30 मिनट पर एक ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को नियमित सेवा मिलेगी। किराए की बात करें तो न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 80 रुपए तय किया गया है।

यात्रियों को लुभाएगी किराए में विशेष छूट योजना 

मेट्रो संचालन के पहले तीन महीनों तक डिस्काउंट स्कीम भी लागू की जा रही है:

  • पहले हफ्ते में यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी।
  • दूसरे हफ्ते में 75% छूट,
  • तीसरे हफ्ते में 50%,
  • और चौथे हफ्ते से तीन महीने तक 25% की छूट दी जाएगी।

शहर में परिवहन का नया अध्याय

इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत के साथ ही शहर में आधुनिक और तेज़ परिवहन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इससे ना सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।




Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास