कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदर्शन आज
इंदौर|सप्तग्रह रिपोर्टर
कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, इंदौर शहर द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025, प्रातः 11:00 बजे, गोल चौराहा, आज़ाद नगर, इंदौर पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ जनभावना को स्वर दिया जाएगा एवं केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, शहर अध्यक्ष सुबूर गौरी, तथा जिला अध्यक्ष नासिर पठान ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और एकजुटता के साथ आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें।
Comments
Post a Comment