धार जिले के बाकानेर में बस हादसा: मान नदी रपट पर पलटी बारात की बस, 1 महिला की मौत, 12 घायल
धार के मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा से आ रही बारात की बस मान नदी रपट पर पलट गई। हादसे में दूल्हे की मौसी की मौत, 12 बाराती घायल। ऊँचे पुल की माँग फिर उठी।
धार |सैयद रिजवान अली
मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील स्थित बाकानेर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नागदा जंक्शन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बड़दा जा रही बारात की बस मान नदी की रपट पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 बाराती घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब बस क्रमांक MP13 P1335 मान नदी की रपट पर अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। मृत महिला की पहचान दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी के रूप में हुई है। घायल बारातियों का इलाज बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों के इलाज में मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे, डॉ. सिसोदिया और डॉ. पवैया सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
स्थानीयों की मांग— ऊँचे पुल का हो शीघ्र निर्माण
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मान नदी की रपट पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत यहां एक ऊँचे पुल के निर्माण की डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 20 करोड़ रुपये है। इसके बावजूद अब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि इस परियोजना की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और शीघ्र ऊँचा पुल बनाया जाए, ताकि भविष्य में जानलेवा हादसों को रोका जा सके।
Comments
Post a Comment