गर्मी में कैदियों की सुरक्षा सर्वोपरि, अतिरिक्त उपाय जरूरी : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान


  • जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन और हाईड्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश
  • न्यायिक अधिकारियों और जेल स्टाफ मौजूदगी में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न 

देपालपुर (इंदौर) |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में शनिवार को उपजेल देपालपुर में बंदियों के अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम में बंदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन, पर्याप्त भोजन-पानी और उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

न्यायाधीश खान ने कहा कि जेल बैरकों को भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। साथ ही बंदियों को हाईड्रेट रखने के लिए खानपान संबंधी योजनाएं बनाकर समय-समय पर लागू करना जरूरी है, ताकि उनकी सेहत प्रभावित न हो।


शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट रिजवाना कौसर, सुमित्रा ताहेड़, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, मुख्य प्रहरी रामकरण सोनगरे, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी आरती सोलिया और निर्मला मोरी सहित अन्य जेल स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट शिवानी श्रीवास्तव, आईटी असिस्टेंट इंदल राय, नायब नाजिर दिलीप यादव और आदेशिका वाहक लीलाधर बाथम भी मौजूद रहे।

शिविर के दौरान बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा उन्हें बेहतर जीवन के लिए प्रेरित भी किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास