Posts

Featured Post

दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती पर 'परिवार KAF अवॉर्ड 2025' का भव्य आयोजन: सिनेमा को समर्पित शाम

Image
✍️ नौशाद कुरैशी | मुंबई भा रतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहब फाल्के की 155वीं जयंती को एक यादगार अवसर बनाते हुए इस वर्ष भी ‘परिवार KAF अवॉर्ड 2025’ का आयोजन भव्यता के साथ मुंबई की दादा साहब फाल्के चित्र नगरी, गोरेगांव ईस्ट में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सिर्फ एक पुरस्कार समारोह नहीं था—यह श्रद्धा, विरासत और सिनेमा प्रेम की अभिव्यक्ति थी। कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा आर्ट फिल्म द्वारा, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स और ईश्वरा लाइफ साइंसेस मुंबई के सहयोग से किया गया। रविंद्र अरोरा की स्मृति में सजी रोशनी इस आयोजन की आत्मा थे फिल्म निर्माता और निर्देशक स्व. रविंद्र अरोरा, जिन्होंने इस परंपरा की नींव रखी थी। उनके असामयिक निधन के बाद उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने यह जिम्मेदारी उठाई कि यह परंपरा ना रुके, बल्कि और निखरे। आयोजन समिति की महामंत्री श्रीमती शशि दीप ने पूरे आयोजन को न सिर्फ व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया, बल्कि इसे भावनात्मक रूप से भी विशेष बना दिया। सम्मानित हुईं 22 प्रेरणादायक हस्तियां इस वर्ष, ज्यूरी समिति द्वारा चुनी गईं 22 हस्तियों को उनके समाज, कला, प्रशासन और चिक...

जिंदल हॉस्पिटल : जिंदा मरीज लाओ, लाश वापस ले जाओ...!

Image
राजधानी में नौसीखिए डॉक्टरों का आतंक लेजर ऑपरेशन हुआ, ओवरडोज से गई 25 साल की युवती की जान ✍️खान आशु  भो पाल। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या आलम होगा, इसका अंदाज राजधानी में पसरे हालात से लगाया जा सकता है। पैर के एक नॉर्मल से ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई एक युवती की जान यहां चली गई। अब नर्सिंग स्टॉफ से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक इस मामले में चुप्पी साधकर बैठ गया है। परिजनो के सवाल पर उनका एक ठगा सा जवाब होता है... ऑपरेशन ठीक हुआ था, मरीज स्वस्थ था, देर रात तक सबकुछ ठीक था, लेकिन सुबह होते होते उसकी मौत हो गई...! मौत किन हालात में, किस वजह से और किस बीमारी से हुई, इसके लिए डॉक्टर्स कुछ कहने को राजी नहीं हैं। मामला राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित जिंदल हॉस्पिटल का है। पैर में मामूली चोट के चलते करीब 25 साल की शालू को यहां ट्रीटमेंट के लिए लाया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। तय समय के मुताबिक करोंद निवासी शालू को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन से पहले की तमाम जांचों में उसे स्वस्थ भी पाया गया। परिजन ने बताया कि ऑपरेशन के...

उमरबन में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 2127 जोड़ों को मिला आशीर्वाद

Image
193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण मनावर|✍️सैयद रिजवान अली उ मरबन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 2127 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 14 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री दीदी सावित्री ठाकुर ने शिरकत करते हुए 193 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। सम्मेलन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा , धार विधायक नीना वर्मा , धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर , भाजपा जिला अध्यक्ष (शहरी) निलेश भारती , ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज , ...

अतिथि विद्वानों की गुहार: अबकी बार, नौकरी स्थायी हो सरकार!

Image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा नियमितीकरण का मांग पत्र मनावर|✍️सैयद रिजवान अली शा सकीय महाविद्यालय उमरबन (जिला धार) के छात्र और भाजपा समर्थक श्री जितेंद्र डावर ने अतिथि महाविद्यालय विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चे की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उमरबन में आयोजित जिला स्तरीय विवाह-निकाह सम्मेलन के दौरान दिया गया, जहां मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास में आयोजित महापंचायत के दौरान की गई घोषणाओं को अब तक अधूरा बताया। उन्होंने हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अनुभव के आधार पर अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण किया गया है, तो फिर मध्यप्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो रहा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 20 से 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे हजारों अतिथि विद्वान आज भी अस्थायी और असुरक्षित भविष्य के साथ कार्यरत हैं। अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री से अपील करत...

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में 'बत्ती गुल'

Image
मुस्लिम समाज ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली/भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ कर सांकेतिक विरोध का आह्वान किया गया, जिसे देशभर के मुस्लिम समुदाय ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हजारों घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया। बोर्ड की इस अपील को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम संगठनों का समर्थन मिला। विरोध के इस शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक तरीके को देशभर की मस्जिदों, दरगाहों, और मुस्लिम संगठनों के कार्यालयों ने भी अपनाया। बोर्ड ने पहले ही वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में रैलियों, सभाओं और जुमे की नमाज़ में काली पट्टी बांधने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की थी। उसी क्रम में यह 'बत्ती गुल' अभियान भी चलाया गया। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास ने दावा किया कि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया और इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। मध्यप्रदेश म...

प्री-लिटिगेशन मामलों में पात्र पक्षकारों को पूरी छूट दिलाना सुनिश्चित करें : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैंक और नगर परिषद अधिकारियों की अहम बैठक   देपालपुर|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  रा ष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में देपालपुर न्यायालय में आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, नगर परिषद देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश खान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत से पहले अधिक से अधिक प्री-सिटिंग आयोजित की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा संभव हो सके। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे अपने खाताधारकों को लोक अदालत में मिलने वाली छूटों की पूरी जानकारी दें...

कमलनाथ के बंगले के पास खड़ी थार कार में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक

Image
शामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई घटना, रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी के शामला हिल्स थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक थार कार में भीषण आग लग गई। यह घटना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि श्यामला हिल्स पर मौजूद पुलिस अमले की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी और आग पर काबू पा लिया गया। वर्ना अतिविशिष्ट क्षेत्र होने से लकझरी गाड़ियों का मेला लगा रहता है। कारण, मुख्यमंत्री निवास सहित कई अन्य मंत्रियों के बंगले भी यहां हैं।  वीडियो यहां देखिए -  घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कार को भारी नुकसान पहुंच चुका है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

गर्मी में कैदियों की सुरक्षा सर्वोपरि, अतिरिक्त उपाय जरूरी : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन और हाईड्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश न्यायिक अधिकारियों और जेल स्टाफ मौजूदगी में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न  देपालपुर (इंदौर) |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  जि ला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में शनिवार को उपजेल देपालपुर में बंदियों के अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम में बंदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए जेल प्रशासन को बेहतर वेंटिलेशन, पर्याप्त भोजन-पानी और उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। न्यायाधीश खान ने कहा कि जेल बैरकों को भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। साथ ही बंदियों को हाईड्रेट रखने के लिए खानप...

उर्दू अकादमी ने चिन्तामणि मिश्र की साहित्यिक यात्रा को किया याद

Image
अंबिका प्रसाद पाण्डेय के संयोजन में नवोदित और वरिष्ठ शायरों ने दी प्रस्तुति डॉ. नुसरत मेहदी ने 'सिलसिला' की भूमिका और प्रभाव पर डाला प्रकाश सतना |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला अदब गोशा सतना द्वारा "सिलसिला" श्रृंखला के अंतर्गत प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासकार चिन्तामणि मिश्र को समर्पित स्मरण एवं रचना पाठ का आयोजन लेकवुड स्कूल सतना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक अम्बिका प्रसाद पाण्डेय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "सिलसिला" जैसी साहित्यिक संगोष्ठियों के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले में साहित्यिक माहौल को जीवंत बनाया जा रहा है। ये आयोजन नए लेखकों, कवियों और शायरों को मंच प्रदान कर उन्हें सृजन के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर सतना की जानी-मानी साहित्यिक शख्सियत चिन्तामणि मिश्र को साहित्य, संस्कृति, इतिहास और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भ...

कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदर्शन आज

Image
इंदौर|सप्तग्रह रिपोर्टर  क श्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, इंदौर शहर द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025, प्रातः 11:00 बजे, गोल चौराहा, आज़ाद नगर, इंदौर पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ जनभावना को स्वर दिया जाएगा एवं केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, शहर अध्यक्ष सुबूर गौरी, तथा जिला अध्यक्ष नासिर पठान ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और एकजुटता के साथ आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें।

पहलगाम हमला 'पुलवामा 2.0', भारत दे इजरायली-style में जवाब: पूर्व सांसद शैला अहमद

Image
नई दिल्ली |सप्तग्रह रिपोर्टर  ज म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूर्व सांसद और भाजपा नेत्री शैला अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'पुलवामा 2.0' करार दिया है। उन्होंने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की सीधी भूमिका का आरोप लगाते हुए भारत से इजरायल जैसी सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। शैला अहमद ने कहा, "यह हमला कोई सामान्य घटना नहीं है। दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत विरोधी बयान दिया और अब यह हमला हुआ है। यह एक पूर्व-नियोजित और निर्देशित ऑपरेशन है।" उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हमास नेता की यात्रा और हमले के बीच संबंध बताते हुए इसे "गहराई से शोधित और योजनाबद्ध आतंकी साजिश" करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की जरूरत बताते हुए कहा, "भारत को अब चुप नहीं बैठना चाहिए। पाकिस्तान को याद दिलाना होगा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उसकी सेना की रीढ़ भी तोड़ सकते हैं। हमारी प्रतिक्रिया इजरायल जैसी सख्त होनी चाहिए।" पूर्व सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह की सक्रियता की सराहना करते ...

मोहम्मद यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से अंकुर अकादमी की धमाकेदार जीत

Image
चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे यूथ पर 66 रनों की शिकस्त भोपाल |सप्तग्रह रिपोर्टर  अं कुर मैदान पर चल रहे चार साहिबजादे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने रेलवे यूथ को 66 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में मजबूत स्थिति दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद यज़ान ने अहम भूमिका निभाई। यज़ान ने 50 ओवर के इस मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर रेलवे यूथ की पारी को झटका दिया और टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रेलवे यूथ की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 235 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से आदित्य मौर्य ने सर्वाधिक 99 रन बनाए, जबकि इब्राहिम ने 47 रन की अहम पारी खेली। हालांकि टीम यज़ान की घातक गेंदबाज़ी से उबर नहीं सकी। इससे पहले अंकुर अकादमी ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने महज़ दो विकेट गंवाकर 301 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर सोहान यूसुफ ने नाबाद 126 रन की आकर्षक शतकीय पारी खेली। वहीं प्रयाग ने 76 रन की तेज़तर्रार पारी के साथ गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रयाग को 'प्लेयर ऑफ ...

"चार लफ़्ज़ों में कहें क्यूँ कर फ़साना राम का" — सूफ़ियाना अंदाज़ में गूँजा रामचरित

Image
राम मर्द-ए-कामिल हैं, सृष्टि के लिए रहमत का प्रतीक: नुसरत मेहदी भोपाल में उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित सम्मेलन में ग़ज़ल, दास्तानगोई, रक़्से सूफ़ियाना और क़व्वाली के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि को किया गया जीवंत विशेष रिपोर्ट |✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद और संस्कृति विभाग द्वारा शनिवार शाम रवींद्र भवन, भोपाल के अंजनी सभागृह में एक अनूठे सूफ़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र को ग़ज़ल, दास्तानगोई, रक़्स और क़व्वाली के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक समरसता और सूफ़ियाना परंपरा का अद्वितीय संगम बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथि स्वागत के साथ हुई। अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने उद्घाटन वक्तव्य में कहा, “राम एक धार्मिक चरित्र से अधिक, सूफ़ी दर्शन में ‘मर्द-ए-कामिल’ के रूप में देखे जाते हैं—ऐसे आदर्श पुरुष जो ईश्वर से जुड़े हों और मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ बनें।” ग़ज़ल से गूँजी रामकथा की सूफ़ियाना सदा भोपाल के युवा गायक वेद पंड्या ने जब अपनी भावनात्मक आवाज़ में ग़ज़ल— “...

धार जिले के बाकानेर में बस हादसा: मान नदी रपट पर पलटी बारात की बस, 1 महिला की मौत, 12 घायल

Image
धार के मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा से आ रही बारात की बस मान नदी रपट पर पलट गई। हादसे में दूल्हे की मौसी की मौत, 12 बाराती घायल। ऊँचे पुल की माँग फिर उठी। धार |सैयद रिजवान अली  म ध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील स्थित बाकानेर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नागदा जंक्शन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बड़दा जा रही बारात की बस मान नदी की रपट पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 बाराती घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब बस क्रमांक MP13 P1335 मान नदी की रपट पर अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। मृत महिला की पहचान दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी के रूप में हुई है। घायल बारातियों का इलाज बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों के इलाज में मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे, डॉ. सिसोदिया और डॉ. पवैया सक्रिय रूप से जुटे हुए...