"याद-ए-तखल्लुस" आज भोपाल में, जुटेंगी साहित्यिक हस्तियां
स्थान- दुर्रानी हॉल | साहित्यिक आयोजन | शायर तखल्लुस भोपाली
भोपाल। उर्दू अदब और शायरी के मशहूर नाम तखल्लुस भोपाली की स्मृति में विशेष कार्यक्रम "याद-ए-तखल्लुस" का आयोजन कल रविवार दोपहर 2 बजे दुर्रानी हॉल, कमला पार्क, भोपाल में होगा। इस साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन बज्म शाहिद भोपाली द्वारा किया जा रहा है।
बज्म के अध्यक्ष परवेज़ अख्तर ने बताया कि इस मौके पर भोपाल और अन्य शहरों से कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, शायर और अदबी हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने उर्दू साहित्य प्रेमियों और इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि वे इस यादगार कार्यक्रम में शामिल होकर तखल्लुस भोपाली की शायरी और अदबी विरासत को सलाम पेश करें।
Comments
Post a Comment