अच्छे आचरण पर कैदियों को समय पूर्व रिहाई का अवसर : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर, कैदियों को दिए अधिकार, कर्त्तव्य और सुधारात्मक जीवन के संदेश
भोपाल|✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर
तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के तत्वावधान में उपजेल देपालपुर में कैदियों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कैदियों को उनके विधिक अधिकारों, कर्त्तव्यों और समाज की मुख्यधारा में लौटने के अवसरों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि कैदियों को न केवल विधिक सहायता और परिजनों से मिलने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, बल्कि अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें निर्धारित अवधि से पहले भी रिहाई मिल सकती है।
न्यायाधीश खान का संदेश
- सुधारात्मक चिंतन और प्रायश्चित से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है।
- जेल प्रशासन के सहयोग से अच्छे आचरण वाले कैदी समय से पहले रिहा हो सकते हैं।
- नशे से दूर रहकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहिए।
विशेष अवसर का संदर्भ
रक्षा बंधन का जिक्र करते हुए न्यायाधीश खान ने कैदियों को उनकी बहनों और परिजनों द्वारा बांधे गए रक्षा सूत्र की याद दिलाई और स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जेल प्रशासन को कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में शामिल
शिविर में सीनियर सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट रिजवाना कौसर, दिव्या श्रीवास्तव, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, एएसआई रामेश्वर झाड़िया, मुख्य प्रहरी राजेश भूरिया, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी एकता पटेल और आरती सोलिया सहित संपूर्ण जेल स्टाफ व बंदी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment