बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे : वसीम मंजर


13,000 किलोमीटर की रैली से जनता को करेंगे जागरूक

पटना|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य वसीम मंजर ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (वोटर लिस्ट रिवीजन) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के जरिये मतदाताओं के नाम काटे और जोड़े जा रहे हैं, ताकि चुनाव में धांधली की जा सके।

भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए मंजर ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चोरी करने की साजिश रच रहे हैं। अब बिहार में भी मतदाता सूची में हेरफेर कर चुनाव परिणाम प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी—

> “बीजेपी और चुनाव आयोग जान लें, हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”

उद्योगपतियों से गठजोड़ का आरोप

राजद नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर अरबपतियों से गठजोड़ कर जनता के वोट और पैसे लूटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता वोट डालती है लेकिन उसका अधिकार छीना जाता है और देश की संपत्ति 5-6 बड़े उद्योगपतियों को सौंप दी जाती है।

राहुल-तेजस्वी की 13,000 किमी रैली

मंजर ने बताया कि इन्हीं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पूरे बिहार में 13,000 किलोमीटर लंबी रैली करने जा रहे हैं। इस रैली के जरिए जनता को जागरूक किया जाएगा और भाजपा की चालों को बेनकाब किया जाएगा।





Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास