डॉ. ओरीना अदा भोपाली को ‘भारत माता साहित्य अलंकरण’


राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संगोष्ठी में शिक्षा, साहित्य और संस्कृति में योगदान के लिए सम्मानित

भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई मध्यप्रदेश द्वारा गांधी भवन, भोपाल में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर से आए विद्वानों और साहित्यकारों ने भारतीय भाषाओं की देवनागरी लिपि के विकास, उसकी वैश्विक संभावनाओं और हिंदी पत्रकारिता के बढ़ते कदम जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक परमचंद गांधी ने बताया कि संचेतना महोत्सव के अंतर्गत उत्कृष्ट साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भोपाल की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओरीना अदा भोपाली को ‘भारत माता साहित्य अलंकरण’ प्रदान किया गया।


डॉ. ओरीना का योगदान

डॉ. ओरीना को यह सम्मान शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया। वह अब तक शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में 50 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।

कार्यक्रम की खास बातें

  • स्थान: गांधी भवन, भोपाल
  • अवधि: दो दिवसीय संगोष्ठी

मुख्य विषय:

  • भारतीय भाषाओं की देवनागरी लिपि का विकास
  • लिपि की वैश्विक संभावनाएं
  • हिंदी पत्रकारिता का भविष्य
  • देशभर से विद्वानों और साहित्यकारों की भागीदारी
  • संचेतना महोत्सव के अंतर्गत साहित्यकारों का सम्मान समारोह





Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास