आज़ादी हमें उपहार में नहीं, बलिदान और संघर्ष से मिली : हिदायत उल्ला खान
जिला न्यायाधीश ने कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और बाल कलाकार को किया सम्मानित
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आज़ादी हमें उपहार में नहीं मिली, बल्कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है।”
“न्याय, समानता और स्वतंत्रता”
जिला न्यायाधीश खान ने कहा कि आज़ादी हमें उपहार में नहीं मिली, बल्कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे ऐसा वातावरण बनाएं, जहाँ न्याय, समानता और स्वतंत्रता बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुँचे।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि समाज में विश्वास और न्याय की भावना बनाए रखें।
"उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान"
समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश खत्री
- वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चंद्र धाकड़
- बाल कलाकार अनिरुद्ध
को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
“ईमानदारी और समर्पण से निभाएँ जिम्मेदारी”
श्री खान ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा में योगदान दें।
अन्य वक्ताओं ने भी रखे विचार
कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या श्रीवास्तव, अधिवक्ता अंतर सिंह मौर्य, दिलीप डाबी, विजय नागर, मनोज देसाई, सचिव पवन जोशी और नायब नाजिर टिलीप यादव ने विचार व्यक्त किए।
बड़ी संख्या में अधिवक्ता और कर्मचारी शामिल
समारोह में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चेतन राठौर, कोषाध्यक्ष युवराज, प्रदीप पाटीदार, प्रदीप गोस्वामी, विपिन धाकड़, चिंतामन बाथम, प्रदीप शर्मा, अर्जुन नागर और चंद्रेश यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण और न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी.एल. पटेल ने किया और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता अब्दुल गफ्फार ने किया।
Comments
Post a Comment