कसरावद पुल पर मासूम को छोड़ दंपती ने लगाई नदी में छलांग
दो महीने का बच्चा सुरक्षित, पीआईसीयू में भर्ती; पुलिस कर रही पहचान
भोपाल/बड़वानी |✍️सैयद रिजवान अली
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। धार-बड़वानी मार्ग स्थित कसरावद पुल पर एक दंपती अपने दो महीने के मासूम को छोड़कर नर्मदा नदी में कूद गया। बच्चा सुरक्षित है और जिला अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती है।
घटना की मुख्य बातें
समय और स्थान: सोमवार रात, कसरावद पुल, बड़वानी
मासूम की हालत: पूरी तरह स्वस्थ, वजन लगभग 3 किलो
अस्पताल में भर्ती: जिला अस्पताल पीआईसीयू
दंपती की पहचान: अभी तक अज्ञात
पुलिस की कार्रवाई: परिजनों और पहचान का पता लगाने की कोशिश
चश्मदीद ने बताया घटनाक्रम
कसरावद के पूर्व सरपंच और चश्मदीद लक्ष्मण बघेल के अनुसार, दंपती बच्चे को लेकर पुल पर आया और वहीं छोड़कर नदी में कूद गया।
बचाव और इलाज
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और समाजसेवी अजित जैन मौके पर पहुंचे। अजित जैन ने बताया, "पुल पर बच्चा रो रहा था, मैंने उसे गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।"
ड्यूटी डॉक्टर उमेश के अनुसार, बच्चे का वजन करीब तीन किलो है और वह पूरी तरह स्वस्थ है।
📌 पृष्ठभूमि:
मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी या पारिवारिक विवादों के कारण भी सामने आती रही हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment