स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित हुईं निशा खान
धार |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द फेयर फाउंडेशन लखनऊ के फाउंडर रवि वर्मा ने धार जिले की समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान को स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित किया।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
ग्राम जीराबाद की निवासी निशा खान पिछले दो दशकों से ग्रामीण और आदिवासी अंचल में शिक्षा की अलख जगा रही हैं। उनके नेतृत्व में संचालित निशा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल नर्सरी से कक्षा 12वीं तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। विशेष रूप से नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देकर वे गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं।
सम्मान समारोह
रवि वर्मा ने निशा खान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रामीण अंचल में शिक्षा का दीप जलाना ही सच्ची देशभक्ति है।” इस अवसर पर विद्यालय परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
बधाई और आभार
सम्मान मिलने पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी। निशा खान ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे जीराबाद क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों का है।
Comments
Post a Comment