Posts

Showing posts from July, 2025

'माई-बहन मान योजना' से हर महिला को मिलेगा ₹2500: तेजस्वी यादव का वादा – वसीम मंजर का बयान

Image
राजद नेता वसीम मंजर बोले – 'महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता से ही बदलेगा बिहार का भविष्य' | तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही योजना लागू करने का संकल्प लिया है 📍लोरिया |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  रा ष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय सचिव वसीम मंजर ने अपने चंपारण दौरे के दौरान ‘माई-बहन मान योजना’ को लेकर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना बिहार में सामाजिक और आर्थिक क्रांति लाएगी। उन्होंने बताया कि यदि 2025 में तेजस्वी यादव क नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनती है, तो हर महिला को मासिक ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। > “जब महिलाओं के हाथ में पैसा होता है, तो वे उसे परिवार की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर खर्च करती हैं, जिससे संपूर्ण समाज का विकास होता है,” — वसीम मंजर, राष्ट्रीय सचिव, राजद उन्होंने जोर देकर कहा कि इस योजना का गुणक प्रभाव पड़ेगा और बिहार के प्रत्येक घर तक समृद्धि पहुंचेगी। राजद की प्राथमिकता सीधे नकद सहायता के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। राजनीतिक दृष्टि से भी योजना को लेकर मंजर आश्...

📰 मैं निदा डॉक्यूमेंट्री: साझी संस्कृति की संवेदनशील आवाज़ को समर्पित दस्तावेज़ – धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी

Image
🎙️ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा निदा फ़ाज़ली को समर्पित ‘याद-ए-रफ्तगाँ’ कार्यक्रम में हुई डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित, संगोष्ठी व काव्यपाठ 📍भोपाल |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  "यह कार्यक्रम केवल एक शायर को याद करना नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की साझी संस्कृति और मानवीय विवेक को शब्द देने वाली आवाज़ को श्रद्धांजलि है" – यह बात प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने 'मैं निदा' डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन अवसर पर कही। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद और संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय, श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित ‘याद-ए-रफ्तगाँ’ के तहत सम्पन्न हुआ। 🎞️ निदा की रचनात्मक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश कार्यक्रम में निदा फ़ाज़ली के जीवन, संघर्ष और साहित्य पर आधारित डॉक्यूमेंट्री "मैं निदा" का प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म का निर्माण अतुल गंगवार और निर्देशन अतुल पांडेय ने किया है। इसके माध्यम से शायर निदा फ़ाज़ली के बहुआयामी व्यक्तित्व और साहित्यिक योगदान को भावपूर्ण रूप में दर्शाया गया। मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा, ...

जन्मदिन पर किया पौधारोपण, वितरित कीं कॉपी-किताबें और कलम

Image
बाकानेर (नि.प्र. )। वरिष्ठ समाजसेवी काज़ी सैयद हमीदूद्दीन और उनके पुत्र, पत्रकार सैयद रिज़वान अली ने 24 जुलाई को अपने जन्मदिन को पर्यावरण और शिक्षा सेवा के रूप में मनाते हुए छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया तथा बच्चों को कॉपी, किताबें और कलम भेंट कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "एक पौधा अपने माता-पिता, परिवार या किसी प्रियजन के नाम लगाकर उसका संरक्षण करें। यही सच्चा सम्मान और पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है। पेड़ न केवल हमें फल और ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छांव भी प्रदान करते हैं।" इन स्थानों पर हुआ पौधारोपण: दरगाह परिसर: हज़रत शबराती बाबा, हज़रत काज़ी सैयद सलीम बाबा और हज़रत अब्दुल रहमान मुल्लाजी बाबा रहमतुल्लाह अलैह मुस्लिम कब्रिस्तान परिसर इंदिरा गांधी कॉलोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सैयद हमीदूद्दीन और सैयद रिज़वान अली लंबे समय से समाज सेवा, पौधारोपण और जनजागरूकता के कार्यों में संलग्न हैं। उनके इस प्रयास ने जन्मदिन जैसे निजी अवसर को सामाजिक चेतना और सेवा के पर्व में बदल दिया।

वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान अली का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

Image
मनावर (नि.प्र.)। बाकानेर के वरिष्ठ पत्रकार एवं खुलासा टुडे न्यूज़ के उप संपादक सैयद रिज़वान अली का जन्मदिन पत्रकार योगेश जख्मी के प्रतिष्ठान पर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकार साथियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, मोतियों की माला एवं किंग ताज पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मुंह मीठा किया गया और स्वल्पाहार का आयोजन भी हुआ। इस आत्मीय अवसर पर सैयद रिज़वान अली ने कहा, "कलम के सफर में कलम के साथ था, कलम में कल का इशारा भी था। आप सबके मार्गदर्शन और सहयोग से जनहित की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य रहा है। यही पत्रकारिता का सच्चा धर्म है — जनसेवा।" कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद दादा पांडे, मंगू सिंह ठाकुर, बसंत दादा जख्मी, अनिल जैन, जयप्रकाश सेन, योगेश जख्मी, नितिन मंडवाल, इकबाल मंसूरी, विश्वजीत सेन, सैयद हुसैन अली, नरेश सोलंकी, जय सोलंकी, मयंक साधु, बबलू मारवाड़ी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लेखक बसंत जख्मी ने विशेष कविता पाठ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दिया। संचालन...

🏥 देपालपुर में स्वास्थ्य-न्याय का संगम

Image
स्वस्थ नागरिक, सशक्त न्याय प्रणाली की पहचान : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान सोनोग्राफी व ईको जांच की सुविधा जल्द देपालपुर में : डॉ. विनोद भंडारी 📍देपालपुर | ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  न्या य और स्वास्थ्य सेवाओं के अद्वितीय मेल का उदाहरण बना देपालपुर, जहां शनिवार को आयोजित नि:शुल्क प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर ने एक नई सामाजिक चेतना का सूत्रपात किया। शासकीय बी.एस. महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल कोर्ट देपालपुर और श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। तेज बारिश के बावजूद आम नागरिकों में उत्साह कम नहीं हुआ और सुबह से ही लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। यहां 1068 लोगों की जांच की गई।  🗣 जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान का संदेश: “बीमारी की समय पर पहचान ही उसका आधा इलाज है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘न्याय सबके लिए’ की अवधारणा केवल अदालतों तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को उनकी बीमारी की जानकारी और समय पर उपचार भी एक प्रकार का न्याय है। खान ने कहा – > "जब अदालत से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और पक्षका...

🏥 देपालपुर में आज लगेगा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

Image
इनके सार्थक प्रयास लाएंगे रंग  ‘उम्मीदों वाली बस’ से महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग; इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे परामर्श व जांच 🗓 तारीख: 26 जुलाई 2025 | 🕘 समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 📍 स्थान: शासकीय बीएस महाविद्यालय परिसर, देपालपुर (इंदौर)  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  देपालपुर (इंदौर)। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाते हुए न्यायिक क्षेत्र के इतिहास में संभवतः पहली बार तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल कोर्ट देपालपुर एवं श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज 26 जुलाई, शनिवार को शासकीय बीएस महाविद्यालय, देपालपुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। यह शिविर केवल उपचार का माध्यम नहीं, बल्कि एक व्यापक जनजागरूकता अभियान और रोकथाम आधारित स्वास्थ्य संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल भी है। 🧑‍⚕️ विशेषज्ञ डॉक्टरों की भागीदारी आयोजकों की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि इस शिविर में इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो जनर...

भोपाल: टीआई रूपेश दुबे ने ज़हर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

Image
📝 रिपोर्ट: सप्तग्रह रिपोर्टर, भोपाल 🔴 निशातपुरा थाने के प्रभारी ने अपने ही घर में ज़हर खाया 🔴पत्नी और स्टाफ ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया, हालत गंभीर 🔴आत्मघाती कदम के पीछे पारिवारिक कारणों की आशंका 🔴घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी 📍 भोपाल से बड़ी खबर राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार को अपने घर में ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। 🏥 पत्नी की सतर्कता से बची जान घटना के समय टीआई दुबे घर पर थे। जब उन्होंने ज़हर का सेवन किया, तो उनकी पत्नी ने तुरंत पुलिस स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है और 24 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। 👮‍♂️ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे अस्पताल जैसे ही यह खबर पुलिस विभाग में फैली, राजधानी के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति ...

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान: बाकानेर क्षेत्र की 12 पंचायतों को मिली मान्यता

Image
सरपंचों-सचिवों का हुआ सम्मान, टीबी उन्मूलन अभियान को मिली बड़ी सफलता 📍बाकानेर | ✍️ सैयद रिजवान अली   प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाकानेर क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों को "टीबी मुक्त ग्राम पंचायत" घोषित किया गया है। यह उपलब्धि वर्ष 2023-2024 के दौरान चलाए गए प्रभावी अभियान और पंचायतों के सक्रिय सहयोग का परिणाम है। 🏅 सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत बाकानेर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निम्नलिखित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को प्रमाण पत्र एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया : 🟢 टीबी मुक्त घोषित पंचायतें: ग्राम आमसी ग्राम अहेरवास ग्राम बडिया ग्राम दाबड़ ग्राम दसाई ग्राम करोदिया खुर्द ग्राम करोदिया मोटा ग्राम रामाधामा ग्राम उखलदा ग्राम रणगांव ग्राम उमरबन कला ग्राम उमरबन खुर्द इस अवसर पर वरिष्ठ सचिव निर्मल सिसोदिया सहित सभी सचिवों और सरपंचों का उत्साहवर्धन किया गया। सम्मान प्रदान करने वालों में डॉ. ब्रह्मा राज कौशल, डॉ. वीरेन्द्र धारवे, BPM देवकरण खांडे, BCM डोडवे, STS कप्तान सिंह कनेल, STLS बख्तावर ठाकुर औ...

📰 न्यायप्रिय समाज की स्थापना आज की प्राथमिक आवश्यकता : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
🌿 अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर देपालपुर न्यायालय में वृक्षारोपण महिला न्यायिक अधिकारियों की प्रेरणादायी पहल, न्यायप्रिय समाज और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प 📍 देपालपुर (इंदौर) | ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  🔷 परिचय अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर देपालपुर न्यायालय परिसर एक महत्वपूर्ण सामाजिक-न्यायिक पहल का साक्षी बना। तहसील विधिक सेवा समिति और अधिवक्ता संघ देपालपुर के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और न्यायिक चेतना के दोहरे संदेश को सामने रखा गया। 📌 मुख्य समाचार कार्यक्रम की शुरुआत महिला न्यायाधीशों, महिला अधिवक्ताओं एवं महिला न्यायिक कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण के साथ हुई। यह केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रयास नहीं था, बल्कि इसमें न्यायिक मूल्यों की जड़ों को गहराई तक पहुंचाने की परिकल्पना निहित थी। कार्यक्रम में मौजूद न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने न्याय, समानता और प्रकृति संरक्षण की सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराया। आयोजन का उद्देश्य केवल पौधारोपण न होकर समाज को यह संदेश देना था कि न्याय, चेतना और पर्यावरण—ये तीनों त...

महंगी कारों को किराए से लेकर गिरवी रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख की 7 गाड़ियाँ जब्त

Image
📍मनावर, धार | ✍️ सैयद रिजवान अली म नावर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महंगी कारों को किराए पर लेकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकलीम खान पर आरोप है कि उसने किराए का झांसा देकर कारें हड़पीं और उन्हें गिरवी रखकर ठगी की। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की 7 लग्जरी गाड़ियाँ बरामद की हैं। शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला 12 जुलाई 2025 को फरियादी बाबर पिता समद खान निवासी मनावर सहित अन्य लोगों ने मनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अकलीम खान, निवासी मंसूरी मोहल्ला मनावर, ने उनकी महंगी कारें किराए पर लेने के बहाने धोखाधड़ी की है। इस आधार पर मनावर थाने में IPC-2023 की धाराओं 316(2), 316(5), 318(4) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 451/25 पंजीबद्ध किया गया। गिरफ़्तारी और पूछताछ में खुलासा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी अकलीम को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा ...

"नशे से दूरी, है जरूरी": मनावर में शुरू हुआ नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान

Image
छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ, रैली के माध्यम से दिया संदेश 📍 मनावर, जिला धार | ✍ रिपोर्ट: सैयद रिजवान अली मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ नशे से दूरी – है जरूरी  ” विशेष अभियान के तहत 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक राज्यव्यापी नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मनावर में नारकोटिक्स विंग इंदौर और धार जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देशन में, एडीजी नारकोटिक्स के. पी. वेंकटेश्वर राव के मार्गदर्शन और डीआईजी नारकोटिक्स महेश जैन के नेतृत्व में की गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (IPS) ने स्थानीय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को नशा न करने और समाज को भी इससे दूर रखने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात रैली निकालकर नगर में जागरूकता संदेश फैलाया गया।

बंदियों को अपराध नहीं, आत्ममंथन की जरूरत : न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, न्यायाधीश ने दी पुनर्वास की राह पर लौटने की प्रेरणा 📍 देपालपुर | ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  बिजनेस राजधानी इंदौर के उपजेल देपालपुर में सोमवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने बंदियों को सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “अपराध केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उसका असर पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। इसलिए बंदियों को आत्ममंथन कर अपनी गलतियों से सीख लेकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की आवश्यकता है।” 🧾 बंदियों को विधिक अधिकारों की जानकारी इस शिविर का उद्देश्य बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाजोपयोगी नागरिक के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था। न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बंदी को न केवल विधिक सहायता प्राप्त करने का हक है, बल्कि उन्हें अपने परिजनों से मिलने-जुलने का भी पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक सोच अपनाकर बंदी न केवल अपना भविष्य...

🌳 वृक्षारोपण ही जलवायु संकट का सशक्त समाधान : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
मनकमल पार्श्वनाथ तीर्थ परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति व सर्राफा एसोसिएशन का संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न 📍 देपालपुर | ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  “वृक्षारोपण केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की नींव है।” यह प्रेरक संदेश तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। यह आयोजन सर्राफा एसोसिएशन देपालपुर के सहयोग से मनकमल पार्श्वनाथ तीर्थ परिसर में संपन्न हुआ। 🌿 क्यों ज़रूरी है वृक्षारोपण? कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी के दौरान न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा: > "आज जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक संकट बन चुका है और उसका सबसे सरल, सुलभ और टिकाऊ समाधान वृक्षारोपण है।" उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण के रक्षक हैं, बल्कि भविष्य की सांसें भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण पर प्रेरक दोहे सुनाते हुए उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे न केवल पौधा लगाएं, बल्कि उसकी देखभाल का भी संकल्प लें । 🌳 रोपे गए प्रमुख वृक्ष फलदार वृक्ष: आम, जाम...

🗳️ नोटबंदी के बाद वोटबंदी नहीं चलेगी : वसीम मंजर

Image
महागठबंधन के बिहार बंद को बताया सफल, चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप 📅 भोपाल | अपडेटेड : 9 जुलाई 2025 ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  महागठबंधन का बिहार बंद सफल, राजद युवा नेता ने कहा- “वोट के अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं” राष्ट्रीय जनता दल (राजद) युवा के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय परिषद सदस्य वसीम मंजर ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों मिलकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को वोट से वंचित करने की साजिश कर रहे हैं। वीडियो यहां देखें-  > 🗨️ "नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी की कोशिश हो रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे" – वसीम मंजर वसीम मंजर ने कहा कि इसी साजिश के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को जनता का भरपूर समर्थन मिला। लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बंद को पूरे राज्य में सफल बनाया। 🛑 “चुनाव को चोरी किया जा रहा है” राजद नेता ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और जनता इससे डरने वाली नहीं है। > 🗨️ “यह गरीबों से उनका वोट और भविष्य छीन...

🗞️ नई दिल्ली में धार जिले के बीएलओ अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
📝 भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में द्वारका के लेडियम ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन, मनावर के प्रकाश वर्मा ‘पप्पू’ ने फिर बटोरी सराहना 📍 स्थान: नई दिल्ली | 📅 तिथि: जुलाई 6, 2025 ✍️ सैयद रिजवान अली  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित लेडियम ऑडिटोरियम, द्वारका में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के धार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, आचार संहिता और मतदाताओं से संवाद की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझाने और उन्हें जागरूक व दक्ष बनाना था। धार जिले से इस प्रशिक्षण में जिन अधिकारियों ने भाग लिया उनमें धार से पुष्पेश वैद्य , बदनावर एवं गंधवानी से सुरेंद्र सिंह सोलंकी, सरदारपुर से दिलीप चौधरी, धरमपुरी से राजेंद्र शर्मा, कुक्षी से बाबूलाल राठौर और मनावर से प्रकाश वर्मा 'पप्पू' शामिल रहे। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मनावर विधानसभा के बाकानेर निवासी प्रकाश वर्मा को निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए पूर्व में कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सक्रियता और...

इस्लाम ज़िन्दा होता है हर कर्बला के बाद...

Image
मोहर्रम 1447 हिजरी के अवसर पर विशेष  ✍️ नौशाद कुरैशी  > "क़त्ले-हुसैन असल में मर्गे-यज़ीद है, इस्लाम ज़िन्दा होता है हर कर्बला के बाद..." — मुहम्मद इक़बाल ✦ एक विचार जो समय से परे है इस्लामी कैलेंडर का आरंभ जिस महीने से होता है, वह केवल एक गणनात्मक महीना नहीं, बल्कि त्याग, बलिदान और न्याय के लिए संघर्ष का प्रतीक है। मोहर्रम की दसवीं तारीख को कर्बला में घटित हुई घटना केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक सदियों तक जीवित रहने वाला संदेश है — सत्य की राह अकेली हो सकती है, लेकिन वह सबसे शक्तिशाली होती है। ✦ सत्ता के सामने सच्चाई का खड़ा होना सन 61 हिजरी (680 ई.) में करबला की तपती रेत पर इमाम हुसैन (र.अ.), जो पैग़म्बर मुहम्मद (स.अ.व.) के नवासे थे, उन्हें उनके परिवार और साथियों सहित यज़ीद की सेना ने घेर लिया। यज़ीद चाहता था कि इमाम हुसैन उसके शासन को दीन के प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार कर लें, लेकिन हुसैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा: > "ज़िल्लत की ज़िंदगी से इज़्ज़त की मौत बेहतर है।" इमाम हुसैन की शहादत इस बात की गवाही बन गई कि इस्लाम की हिफाज़त तलवार से नहीं, ईमान से होती है। ...

🌟 जबलपुर की बेटी प्रियंशी सिंह ने बढ़ाया शहर का मान

Image
Times Fresh Face प्रतियोगिता में ‘Ms. Uniquely You’ टाइटल की दौड़ में बनाई खास जगह 📍 सुखसागर वैली, जबलपुर | रिपोर्ट – ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  📅 01 जुलाई 2025 💫 एक आत्मविश्वासी मुस्कान, जो बन गई प्रेरणा जबलपुर की रहने वाली और सुखसागर वैली की शान, प्रियंशी सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और हुनर साथ हों, तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। Times Fresh Face 2025 की प्रतियोगिता में इंदौर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियंशी ने “Ms. Uniquely You” टाइटल की फाइनलिस्ट सूची में अपनी जगह पक्की की और पूरे जबलपुर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। 🎤 प्रियंशी कौन हैं? प्रियंशी, प्रतिष्ठित श्री जितेंद्र सिंह की सुपुत्री हैं और वर्तमान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। वह न केवल सुंदरता का प्रतीक हैं, बल्कि आत्मविश्वास और समर्पण से भरी एक समकालीन युवा आवाज़ भी हैं। उनकी मंच पर मौजूदगी, आत्म-अभिव्यक्ति की शैली और सकारात्मक ऊर्जा ने निर्णायकों और दर्शकों पर विशेष छाप छोड़ी। 🏆 यह केवल एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं… > “यह मंच आत्म-स्वीकृति, आत्म-प्रेरणा और आत्मसम्मान को उजागर...