'माई-बहन मान योजना' से हर महिला को मिलेगा ₹2500: तेजस्वी यादव का वादा – वसीम मंजर का बयान

राजद नेता वसीम मंजर बोले – 'महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता से ही बदलेगा बिहार का भविष्य' | तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही योजना लागू करने का संकल्प लिया है 📍लोरिया |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर रा ष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय सचिव वसीम मंजर ने अपने चंपारण दौरे के दौरान ‘माई-बहन मान योजना’ को लेकर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना बिहार में सामाजिक और आर्थिक क्रांति लाएगी। उन्होंने बताया कि यदि 2025 में तेजस्वी यादव क नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनती है, तो हर महिला को मासिक ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। > “जब महिलाओं के हाथ में पैसा होता है, तो वे उसे परिवार की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर खर्च करती हैं, जिससे संपूर्ण समाज का विकास होता है,” — वसीम मंजर, राष्ट्रीय सचिव, राजद उन्होंने जोर देकर कहा कि इस योजना का गुणक प्रभाव पड़ेगा और बिहार के प्रत्येक घर तक समृद्धि पहुंचेगी। राजद की प्राथमिकता सीधे नकद सहायता के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। राजनीतिक दृष्टि से भी योजना को लेकर मंजर आश्...