जन्मदिन पर किया पौधारोपण, वितरित कीं कॉपी-किताबें और कलम
बाकानेर (नि.प्र.)। वरिष्ठ समाजसेवी काज़ी सैयद हमीदूद्दीन और उनके पुत्र, पत्रकार सैयद रिज़वान अली ने 24 जुलाई को अपने जन्मदिन को पर्यावरण और शिक्षा सेवा के रूप में मनाते हुए छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया तथा बच्चों को कॉपी, किताबें और कलम भेंट कीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "एक पौधा अपने माता-पिता, परिवार या किसी प्रियजन के नाम लगाकर उसका संरक्षण करें। यही सच्चा सम्मान और पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है। पेड़ न केवल हमें फल और ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छांव भी प्रदान करते हैं।"
इन स्थानों पर हुआ पौधारोपण:
दरगाह परिसर: हज़रत शबराती बाबा, हज़रत काज़ी सैयद सलीम बाबा और हज़रत अब्दुल रहमान मुल्लाजी बाबा रहमतुल्लाह अलैह
मुस्लिम कब्रिस्तान परिसर
इंदिरा गांधी कॉलोनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर
सैयद हमीदूद्दीन और सैयद रिज़वान अली लंबे समय से समाज सेवा, पौधारोपण और जनजागरूकता के कार्यों में संलग्न हैं। उनके इस प्रयास ने जन्मदिन जैसे निजी अवसर को सामाजिक चेतना और सेवा के पर्व में बदल दिया।
Comments
Post a Comment