वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान अली का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया


मनावर (नि.प्र.)।
बाकानेर के वरिष्ठ पत्रकार एवं खुलासा टुडे न्यूज़ के उप संपादक सैयद रिज़वान अली का जन्मदिन पत्रकार योगेश जख्मी के प्रतिष्ठान पर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकार साथियों एवं समाजसेवियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, मोतियों की माला एवं किंग ताज पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मुंह मीठा किया गया और स्वल्पाहार का आयोजन भी हुआ।

इस आत्मीय अवसर पर सैयद रिज़वान अली ने कहा, "कलम के सफर में कलम के साथ था, कलम में कल का इशारा भी था। आप सबके मार्गदर्शन और सहयोग से जनहित की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य रहा है। यही पत्रकारिता का सच्चा धर्म है — जनसेवा।"

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद दादा पांडे, मंगू सिंह ठाकुर, बसंत दादा जख्मी, अनिल जैन, जयप्रकाश सेन, योगेश जख्मी, नितिन मंडवाल, इकबाल मंसूरी, विश्वजीत सेन, सैयद हुसैन अली, नरेश सोलंकी, जय सोलंकी, मयंक साधु, बबलू मारवाड़ी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लेखक बसंत जख्मी ने विशेष कविता पाठ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दिया। संचालन योगेश जख्मी ने किया तथा आभार जयप्रकाश सेन ने व्यक्त किया। 



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास