महंगी कारों को किराए से लेकर गिरवी रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख की 7 गाड़ियाँ जब्त


📍मनावर, धार | ✍️ सैयद रिजवान अली

नावर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महंगी कारों को किराए पर लेकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकलीम खान पर आरोप है कि उसने किराए का झांसा देकर कारें हड़पीं और उन्हें गिरवी रखकर ठगी की। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की 7 लग्जरी गाड़ियाँ बरामद की हैं।

शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला

12 जुलाई 2025 को फरियादी बाबर पिता समद खान निवासी मनावर सहित अन्य लोगों ने मनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अकलीम खान, निवासी मंसूरी मोहल्ला मनावर, ने उनकी महंगी कारें किराए पर लेने के बहाने धोखाधड़ी की है। इस आधार पर मनावर थाने में IPC-2023 की धाराओं 316(2), 316(5), 318(4) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 451/25 पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ़्तारी और पूछताछ में खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी अकलीम को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताए गए स्थानों से निम्न वाहन जब्त किए गए:

  • अर्टिका कार MP09WK1679 (बाबर, मनावर)
  • वेगनार कार MP09DK5672 (जावेद, मनावर)
  • ईको कार MP09WF2269 (भागीरथ, मनावर)
  • वेगनार कार MP13ZU2605 (विकास, मनावर)
  • बोलेरो पिकअप MP11G1444 (सलमान, सिंघाना)
  • स्वीफ्ट कार MP44CB1130 (असलम, खरगोन)
  • स्वीफ्ट कार MP46C3644 (गफुर अली, खरगोन)

कार्रवाई में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक ईश्वर सिंह (थाना प्रभारी, मनावर), मनोज पाटीदार, ललित कुमरावत, सचिन सोनेर, और राहुल सोलंकी की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास