"नशे से दूरी, है जरूरी": मनावर में शुरू हुआ नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान
छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ, रैली के माध्यम से दिया संदेश
📍 मनावर, जिला धार | ✍ रिपोर्ट: सैयद रिजवान अली
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी – है जरूरी ” विशेष अभियान के तहत 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक राज्यव्यापी नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मनावर में नारकोटिक्स विंग इंदौर और धार जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अभियान का शुभारंभ हुआ।
इस अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देशन में, एडीजी नारकोटिक्स के. पी. वेंकटेश्वर राव के मार्गदर्शन और डीआईजी नारकोटिक्स महेश जैन के नेतृत्व में की गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (IPS) ने स्थानीय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को नशा न करने और समाज को भी इससे दूर रखने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात रैली निकालकर नगर में जागरूकता संदेश फैलाया गया।
Comments
Post a Comment