हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मनावर में पत्रकारों का हुआ सम्मान, SBI लाइफ इंश्योरेंस की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई गई


मनावर | ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर एवं SBI लाइफ इंश्योरेंस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनावर तहसील के प्रतिष्ठित 7 स्टेप होटल में एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को गुलाब का फूल व प्रतीक चिन्ह "कलम" देकर सम्मानित किया गया।

📰 पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का प्रहरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठौर 'काका', सैयद रिजवान अली, बसंत दादा 'जख्मी' आदि ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस न केवल हमें 1826 में शुरू हुए 'उदंत मार्तंड' की याद दिलाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि पत्रकारिता सिर्फ़ खबरों का संकलन नहीं, बल्कि समाज, लोकतंत्र और सच्चाई के प्रति जिम्मेदारी भी है।

उन्होंने कहा—

> "पत्रकारिता केवल समाचार लिखने का कार्य नहीं, यह एक जिम्मेदारी है समाज को सच से अवगत कराने की, लोकतंत्र की रक्षा करने की।"

> "आइए इस अवसर पर हम उन सभी निर्भीक और निष्ठावान पत्रकारों को नमन करें, जो अपने कलम की ताकत से देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।"

🏢 SBI लाइफ इंश्योरेंस की 25वीं सालगिरह पर टीम रही सक्रिय

इस आयोजन का संचालन SBI लाइफ इंश्योरेंस मनावर शाखा प्रबंधक रूपेश ईसरानी द्वारा किया गया। उनके साथ कार्यक्रम में प्रियंक शर्मा (बाकानेर), गौरव पारीदार, सुनील सिंह ठाकुर (मनावर), शुभम पाटीदार (धरमपुरी), श्याम काग (अजनीकोट), दीपेन्द्र शर्मा (टोंकी), और अकेलबारा सहित कई अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

आभार प्रदर्शन सुनील सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

🧑‍💼 सम्मानित पत्रकारों में शामिल रहे:

इकबाल मंसूरी, अनिल जैन, सैयद रिजवान अली, बसंत जख्मी, कैलाश राठौर 'काका', पन्नालाल गहलोत, दादा योगेश जख्मी, शेख शाह नवाज, मुन्ना जैन, स्वप्निल शर्मा, शेख अता, फिरोज खान आर.के., फिरोज खान (दूसरे), अशोक पाटीदार, कौशिक पंडित, संदीप जाजम, विश्वदीप मिश्रा, रामनारायण पाटीदार, पवन पाटीदार, कलीम खान, मोहम्मद अमजद मंसूरी, दिलीप तंवर आदि।

✒️ कार्यक्रम का उद्देश्य:

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी पत्रकारिता की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए समाज के प्रति निष्ठा से कार्यरत पत्रकारों का सम्मान करना था। साथ ही, SBI लाइफ इंश्योरेंस की सेवा यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने पर उनके योगदान को रेखांकित करना भी इस समारोह का प्रमुख उद्देश्य रहा।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास