प्रकृति हमारी मां है, उसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान


🌿 विश्व पर्यावरण दिवस पर देपालपुर में प्लास्टिक मुक्त समाज की पहल

📅 दिनांक: 5 जून 2025

📍 स्थान: देपालपुर, जिला इंदौर (मध्यप्रदेश)

🔷 कार्यक्रम की मुख्य बातें:

तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर एवं वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन

मुख्य अतिथि: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

अध्यक्षता: वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री रमेश गुप्ता

उद्देश्य: सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार एवं पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता

नि:शुल्क कपड़े के थैलों का वितरण किया गया


🗣️ जिला न्यायाधीश का प्रेरणादायक संदेश

मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा: 

>“प्रकृति हमारी मां है, और पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यदि आज हम नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।”


उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि ये वस्तुएं केवल कुछ मिनटों के लिए उपयोग में लाई जाती हैं, परंतु वर्षों तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं। प्लास्टिक प्रदूषण अब भोजन और पानी के जरिए हमारे शरीर में भी प्रवेश कर चुका है, जो चिंताजनक है।

🧴 प्लास्टिक से कैसे हो रहा है नुकसान?

जैविक अपघटन नहीं होता – वर्षों तक मिट्टी और जल को प्रदूषित करता है

जानवरों के लिए घातक – प्लास्टिक खाने से उनकी मृत्यु तक हो सकती है

स्वास्थ्य पर असर – सूक्ष्म प्लास्टिक के कण शरीर में प्रवेश कर बीमारियों का कारण बनते हैं

🎁 कपड़े के थैलों का वितरण और प्रेरणा का संदेश

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों को नि:शुल्क कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करेंगे और पर्यावरण को संरक्षित रखने में सहयोग करेंगे।


💧 आरओ जलसेवा का समापन भी बना प्रेरणा का स्रोत

कार्यक्रम के दौरान 22 मार्च को शुरू की गई नि:शुल्क आरओ जल सेवा का भी समापन किया गया।

यह सेवा ढाई महीने तक सफलतापूर्वक संचालित की गई थी। इस अवसर पर ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा को सम्मानपूर्वक विराम दिया गया। इस सेवा के उत्कृष्ट संचालन के लिए सुनील मेडिकल ग्रुप को सम्मानित किया गया।

🎤 कविता के माध्यम से दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने एक प्रभावशाली कविता-गीत की प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कविता के माध्यम से बताया कि कैसे एक जागरूक नागरिक बनकर हम धरती को बचा सकते हैं।

👥 उपस्थित गणमान्य नागरिक

इस अवसर पर कई समाजसेवी, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

रमेश गुप्ता (प्रदेश महामंत्री, वैश्य महासम्मेलन) 

दिनेश गर्ग (ग्रामीण जिला अध्यक्ष, वैश्य समाज)

मनोज अग्रवाल (युवा जिला प्रभारी) 

पवन विजयवर्गीय, राज जैन, बंटी हेमंत जैन, प्रवीण मोदी

प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सेन, नायब नाजिर दिलीप यादव

पुलिस विभाग के सुधीर शर्मा, विजय वर्मा

न्यायिक कर्मचारी अभिलाष सिंह, मुकेश खत्री

संकल्प दृढ़ हो, तो... 

इस कार्यक्रम ने न केवल लोगों को प्लास्टिक के खतरे से अवगत कराया, बल्कि उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित भी किया। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प दृढ़ हो, तो किसी भी बदलाव की शुरुआत संभव है।




Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास