हाजियों ने जमजम पिलाया और खजूर खिलाई, बड़वानी में हुआ सम्मान
भोपाल /बड़वानी |✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
वरिष्ठ पत्र लेखक, साहित्यकार और भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी (दोस्त) के पवित्र हज यात्रा से परिवार सहित 45 दिनों बाद सकुशल लौटने पर स्वागत-सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब बाकानेर, परख साहित्य मंच, कौमी एकता कमेटी बाकानेर और आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
स्वागत समारोह में सीनियर जर्नलिस्ट सैयद रिजवान अली और मास्टर सैयद हुसैन अली द्वारा हाजियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हाजियों ने जमजम का पवित्र जल पिलाया और खजूर खिलाकर उपस्थितजनों का मुंह मीठा कराया। हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी ने बताया कि यह हज यात्रा उनके लिए एक शानदार, सुकून भरा और इत्मीनान से भरा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि सभी अरकान शांतिपूर्वक अदा किए गए और इबादत के दौरान उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों, ग्राम, नगर, प्रदेश, देश और पूरी दुनिया की खैरियत, एकता, इंसानियत और मानवता की दुआ की। उन्होंने कहा कि अल्लाह सभी दुआएं कबूल करे – आमीन।
Comments
Post a Comment