सेंधवा में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी की 'खिदमतगार मीट' संपन्न, हज सेवकों को प्रदान किया गया 'हमक़दम अवार्ड'


सेंधवा |सप्तग्रह रिपोर्टर 

ल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा सेंधवा (जिला बड़वानी, म.प्र.) में खिदमतगार मीट का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन में हज सेवा कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को हम क़दम अवार्ड - 2025 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी इस्माइल साहब ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान मौजूद रहे। 

सम्मानित व्यक्तित्वों की सूची:

इस वर्ष हज यात्रा में सेवाएं प्रदान करने के लिए जिन खिदमतगारों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं:

अब्दुल गफ्फार खत्री

डॉ. फारूक

डॉ. एजाज़ खान 

डॉ. शफी शेख

शाकिर शेख

जुनैद शेरी

इन सभी को हम क़दम अवार्ड से नवाज़ा गया। विशेष रूप से डॉ. एजाज़ खान को संबोधित प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि, “हर साल जिले से जाने वाले आज़मीने-ए-हज के लिए आपकी जानिब से की जाने वाली ख़िदमत क़ाबिल-ए-फख्र होती है... 2025 में भी आपकी सेवाओं से हाजियों को काफ़ी आसानी महसूस हुई।”


गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

कार्यक्रम में जाकिर निर्बान, परवेज़ शेख, अहमद शेरी, आरिफ हुसैन सहित नगर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में हज सेवाओं को और अधिक सुलभ और व्यवस्थित बनाने पर चर्चा की गई तथा आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी साझा की गई।

सोसायटी का उद्देश्य और संदेश

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि हज यात्रियों की सेवा सिर्फ एक धार्मिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है। सोसायटी का उद्देश्य है कि हज से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी और सहयोगात्मक हों, ताकि हर हाजी को सुविधा मिल सके।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास