डॉ. सैयद खालिद कैस को फिर मिलेगा कबीर कोहिनूर सम्मान, बाबू लाल नागा भी होंगे सम्मानित
भोपाल|✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस एडवोकेट को एक बार फिर प्रतिष्ठित कबीर कोहिनूर सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान उन्हें संगठनात्मक नेतृत्व और पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। डॉ. कैस को यह सम्मान 2024 में भी प्राप्त हो चुका है।
इस बार यह सम्मान अखिल भारतीय कबीर मठ सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू (नागौर, राजस्थान) द्वारा प्रदान किया जा रहा है। संस्था के प्रमुख भारत भूषण श्री महंत डॉ. नानक दास जी महाराज की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया।
साथ ही संगठन के राजस्थान इकाई के डिजिटल मीडिया संयोजक बाबू लाल नागा को भी पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
साहित्य क्षेत्र में सम्मानित शख्सियतें:
संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर श्रीमती शशि दीप को 2024 में साहित्य में योगदान हेतु इस सम्मान से नवाज़ा गया था।
डॉ. सैयद खालिद कैस का संक्षिप्त परिचय:
जन्म: 08 अप्रैल 1974, भोपाल
शिक्षा: M.A. (उर्दू एवं राजनीति शास्त्र), LL.B., CAFE, CHR, CRD (IGNOU)
पेशा: वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार, संपादक, समीक्षक, समाजसेवी
संगठन: प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, गुरु द्रोणाचार्य विद्यापीठ के संस्थापक
उल्लेखनीय सम्मान:
- डॉ. कैस को 2005 से 2025 तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
- इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (मुंबई, 2020)
- मदर टेरेसा सम्मान (नागपुर, 2021)
- भारत भूषण सम्मान (2021)
- राष्ट्रीय साहित्य रत्न, विश्व साहित्य रत्न, नेशनल प्रेस अवार्ड (कोलकाता, 2024)
- भारत श्री सम्मान (2025)
- डॉक्टरेट की मानद उपाधि — The Thames International University, पेरिस (2023)
हमारी नज़र :
डॉ. सैयद खालिद कैस की यह उपलब्धि न केवल पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि यह प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के मिशन पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के प्रति उनके समर्पण की पुष्टि भी करती है।
Comments
Post a Comment