भगवान बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर हमें चलना है : सचिन पांडे


(सैयद रिजवान अली)

मनावर, धार । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजेश तोमर केे नेतृत्व में भगवान बुद्ध की जयंती सादे समारोह में मनाई गई। धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छत्तरसिंह दरबार ने माल्यर्पण किया। कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता नारायण सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल पाटीदार, पूर्व पार्षद दिनेश सारण, समीर मल जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचीन पांडे ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की। सचिन पांडे ने कहा कि बुद्ध भगवान की बुद्ध पूर्णिमा के रूप में 25 65 वीं जयंती हम मना रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर आप हम सब को चलना है। भाईचारा कायम रखना है। इस अवसर पर मास्क वितरण किया और आम जनता को कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संदीप जैन , पार्षद आशीष चौबे, हेमंत खटोड़ आदि अनुसूचित जाति मोर्चे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास