वरिष्ठ पत्रकार गीत दीक्षित और गौरव चतुर्वेदी सहित अनेक पत्रकारों को मिलेगा मीडिया अवार्ड

  • स्टेट प्रेस क्लब का तीन दिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन भारतीय पत्रकारिता महोत्सव

गीत दीक्षित 

भोपाल।
वरिष्ठ पत्रकार गीत दीक्षित, गौरव चतुर्वेदी एवं आरिफ मिर्ज़ा सहित मालवा के अनेक पत्रकारों को 21 फरवरी रविवार को इंदौर में मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

स्टेट प्रेस क्लब के तीन दिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के समापन सत्र में यह अवार्ड समारोह रविन्द्र नाट्य गृह में शाम 5 बजे आयोजित है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रख्यात पत्रकार प्रभु चावला और फ़िल्म प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित श्री दीक्षित, श्री चतुर्वेदी एवं श्री मिर्ज़ा को मीडिया अवार्ड और प्रशस्ती पत्र प्रदान करेंगे। 

गौरव चतुर्वेदी 

आयोजन समिति और स्टेट प्रेस कलब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले पत्रकारों को गत 12 वर्षों से मीडिया अवार्ड दिए जा रहे हैं। सत्र के अंतिम दिन उन पत्रकारों को अवार्ड दिए जा रहे हैं जिनका संबंध इंदौर अथवा मालवा से है। आरिफ़ मिर्ज़ा के अतिरिक्त राज्य सभा टीवी की संध्या शर्मा, पत्रकार पी नवीन, गीत दीक्षित, रविन्द्र भजनी, जितेंद्र चौरसिया, मनोज खांडेकर, भुवनेश सेंगर, उर्वशी परमार, गौरव चतुर्वेदी, अशोक जोशी, शैलेन्द्र चौहान और जनसंपर्क के पूर्व एडीशनल डायरेक्टर मंगला मिश्रा को मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

मिर्ज़ा को मिलेगा दखल अवार्ड 

आरिफ मिर्ज़ा 

मिर्ज़ा को आगामी 23 फरवरी को भोपाल में दखल प्राइड अवार्ड भी दिया जाएगा। दखल न्यूज़ का ये सम्मान समारोह स्टेट म्यूूूजियम में शाम साढ़े पांच बजे होगा। कृषि मंत्री कमल पटेल और सहकारिता मंत्रियों अरविंद भदौरिया शाल, श्रीफल और सम्मान पट्टिका प्रदान करेंगे। यहां कई पत्रकारों, समाज सेवियों को दखल प्राइड अवार्ड दिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास